search

IND vs NZ: विराट कोहली ने वडोदरा में रचा इतिहास, बिना बल्लेबाजी किए छोड़ा सौरव गांगुली को पीछे

cy520520 7 hour(s) ago views 78
  

विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना देते हैं। कोहली का बल्ला इसलिए ही जाना जाता है कि उससे रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड की बारिश होती है। कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भी एक मुकाम हासिल किया है, लेकिन कोहली ने इस बार रिकॉर्ड बिना बल्ला थामे बनाया है।

इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली इस मैच का हिस्सा हैं। जैसे ही उनका नाम प्लेइंग-11 में आया उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है।
बने नंबर-5

विराट कोहली वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस स्थान से गांगुली को हटाया है। कोहली का ये 309वां वनडे मैच है। वहीं गांगुली ने भारत के लिए कुल 308 वनडे मैच खेले हैं। इस मामले में नंबर-1 की कुर्सी सचिन तेंदुलकर के नाम है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने देश के लिए कुल 463 वनडे मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है जो 347 वनडे खेले हैं। 340 वनडे के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने भारत के लिए 334 वनडे मैच खेले हैं।
खेलते हैं सिर्फ वनडे

कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। पिछले साल मई में उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। कोहली की नजरें अब साल 2027 में साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: कौन है आदित्य अशोक जो भारत में पैदा होने के बाद भी न्यूजीलैंड से खेल रहे हैं क्रिकेट, चेन्नई से खासा नाता

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Playing-11: शुभमन गिल ने लिया बड़ा फैसला, इस गेदंबाज को नहीं दिया मौका
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146183

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com