deltin33 • The day before yesterday 14:56 • views 1045
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते तेजस्वी यादव।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 40 दिनों बाद रविवार को पटना लौटे। यहां आते ही पुराने तेवर में दिखे।
पटना एरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीत गया।
जनतंत्र को इन लोगों ने धनतंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। क्या षडयंत्र रचा गया, सबको पता है। छल-कपट से चुनाव जीते। बिहार की नई सरकार कैसे बनी पूरा देश जानता है।
हालांकि, हम सकारात्मक राजनीति करते हैं इसलिए 100 दिन तक सरकार की नीति ओर निर्णय पर कुछ नहीं बोलेंगे। देखते हैं कि 100 दिन बाद कब हमारी माता-बहनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाते हैं।
कब एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाती है। हर जिले में चार-पांच कारखाने कब लगते हैं। इन सबको देखेंगे। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि जो घोषणापत्र जारी किया था, उसे जमीन पर उतारें।
बिहार में अपराध बढ़ गया है, इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलेंगे। |
|