search

कैथल में नौकर के दस्तावेजों से फर्म बनाकर 11 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया केस

LHC0088 7 hour(s) ago views 330
  

धोखाधड़ी से नौकर के दस्तावेज लेकर फर्म बनाते हुए हड़पे 11 लाख रुपये, केस दर्ज।



जागरण संवाददाता, कैथल। जिले में एक व्यक्ति ने अपने ही नौकर के दस्तावेजों का प्रयोग करके एक फर्म बना ली। बाद में इन्वर्टर और बैटरी की बिजनेस डीलिंग के लिए एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये ले लिए। आरोपित ने रकम लेने के बाद न तो उसे सामान सप्लाई दी और न ही उसकी राशि वापस की।

इस बारे में जब नौकर को पता चला, तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव पाडला निवासी कप्तान सिंह ने शहर थाना पुलिस में दी शिकायत में आरोपल लगाया कि वह कम पढ़ा लिखा है।

शहर क माडल टाउन निवासी मुकेश गोयल इन्वर्टर बैटरी एवं स्क्रैप का कार्य करता है। मुकेश ने उसको अपने पास नौकरी पर रखा हुआ था। सितंबर 2022 में मुकेश गोयल ने उसको बैंक से लोन दिलवाने की बात कही और उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज ले लिए।

आरोपित ने कहा कि वह लोन बैंक से सस्ते ब्याज दर पर करवा देगा। कुछ दिनों पश्चात जब उसने मुकेश से लोन करवाने के बारे में पूछा तो आरोपित कहने लगा कि आपका लोन नहीं हो सकता। जब उसने आरोपित से अपने दस्तावेज मांगे तो उसने कहा कि मेरे पास इस समय कागजात नहीं हैं।

शिकायतकर्ता न बताया कि एक दिन उसके मोबाइल पर अकाउंट में चार्ज लगने का मैसेज आया। उसने बैंक में जाकर पता किया, तो पता चला कि आरोपित ने उसके दस्तावेजों का गलत उपयोग करके कृष्णा ओवरसीज के नाम से एक फर्म बना रखी थी एवं बैंक में खाता खुलवाकर चैक बुक जारी करवा रखी थी। जब उसने आरोपित से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि जो भी फर्म का लेना देना होगा, उसका वह स्वयं जिम्मेवार रहेगा।

अब आरोपित ने उपरोक्त फर्म की बिजनेस डिलिंग के हिसाब से आशीष कुमार से 11 लाख रुपये इन्वर्टर बैटरी के लिए एडवांस लिए हैं और न उसको इन्वर्टर बैटरी की कोई सप्लाई दी और न ही उसके 11 लाख रुपये वापस किए। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने पहले भी इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब शिकायतकर्ता ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया: बलवान सिंह

शहर पुलिस थाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com