दिल्ली सरकार ने सड़कों के पैच वर्क पर प्रतिबंध लगा दिया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सड़कों के पैच वर्क (सड़कों के खराब होने पर 50 मीटर से लेकर 100 मीटर तक के हिस्से को बनाना) पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल दिल्ली में नए सिरे से सड़कें बनाने का काम बड़े स्तर पर शुरू होने जा रहा है। योजना के तहत पहले चरण में 400 किलोमीटर सड़कें बनाई जानी हैं।
यह काम फरवरी से शुरू होकर मार्च से लेकर अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। इन सड़कों का अगले पांच साल तक संबंधित कंपनी ही रखरखाव करेगी। ऐसे में पैच वर्क की आवश्यकता समाप्त होने जा रही है। अत्यंत जरूरी होने पर पैच वर्क के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सरकार स्तर पर मंजूरी लेनी होगी।
सरकार के अनुसार ज्यादा खराब हालत वाली 400 किलोमीटर सड़कें बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी टेंडर फाइनल हो चुके हैं और कंपनियां निर्धारित हो चुकी हैं। तापमान बढ़ते ही काम शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि फरवरी की शुरुआत से काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते कि पूर्व की सरकार के समय दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर पैच वर्क का काम हुआ है। उस कार्य में घपला होने की आशंका भी जताई जा रही है।
दिल्ली में ढांचागत विकास की बात करें तो प्रमुख सड़कें पीडब्ल्यूडी के पास ही हैं जिनकी लंबाई 1440 किलोमीटर है। विभाग इन सड़कों को बनाने के साथ साथ इनका रख रखाव भी करता है। मगर पिछले पांच साल में अगर पूर्व सरकार के समय की बात करें तो उस समय सड़कों का निर्माण उस तेज गति से नहीं हो सका जिसकी उस समय दिल्ली को जरूरत थी।
सड़कों को बनाने की योजना के तहत अगले चरण में अगले सितंबर और अक्टूबर सड़कें बनाने के दूसरे चरण पर काम होगा। जिस के तहत करीब 600 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा किया जाएगा। इस तरह इस साल में करीब 1000 किलोमीटर सड़के का निर्माण किया जाएगा।
अभी तक दिल्ली में 150 किलोमीटर सड़कों का निर्माण भाजपा सरकार द्वारा कराया जा चुका है।कुछ सड़कें कुछ माह पहले बनाई गई हैं। इन्हें भी सरकार रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को देने पर विचार कर रही है। ऐसे में दिल्ली में पैच वर्क का काम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Vinfast की कारों को खरीदना हुआ महंगा, VF6 और VF7 की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी |
|