रिलायंस इंडस्टीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रविवार को गुजरात के लिए पांच बड़े कमिटमेंट्स का ऐलान किया। इसमें सबसे अहम घोषणा अगले पांच साल में गुजरात में रिलायंस के निवेश को दोगुना करने की है।
यह ऐलान उन्होंने राजकोट में आयोजित Vibrant Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
7 लाख करोड़ रुपये का निवेश
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/india-not-dependent-on-us-trade-deal-former-rbi-mpc-member-ashima-goyal-explains-growth-risks-alternatives-and-india-us-relations-2336634.html]\“सिर्फ अमेरिका पर निर्भर नहीं भारत\“, पूर्व RBI MPC मेंबर ने ट्रेड डील से जुड़े जोखिमों को किया खारिज अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 3:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/india-is-aggressively-seeking-trade-deals-to-open-markets-for-exporters-and-soften-the-blow-of-steep-us-tariffs-2336579.html]अमेरिका के साथ ट्रेड डील अधर में, हाई टैरिफ का असर कम करने के लिए भारत की नजर नए बाजारों पर अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 12:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/ccpa-has-taken-suo-motu-action-against-27-restaurants-for-mandatory-levying-of-service-charges-central-consumer-protection-authority-2336562.html]27 रेस्टोरेंट के खिलाफ CCPA का एक्शन, ग्राहकों से वसूल रहे थे सर्विस चार्ज अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 10:30 AM
रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले पांच साल में ही रिलायंस ने गुजरात में 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। अब कंपनी अगले पांच साल में इस निवेश को दोगुना कर 7 लाख करोड़ रुपये करने जा रही है।
उन्होंने कहा, \“इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे। लोगों की आजीविका मजबूत होगी। हर गुजराती और हर भारतीय के लिए ज्यादा संपत्ति का निर्माण होगा।\“
क्लीन एनर्जी के लिए बड़ा लक्ष्य
रिलायंस की दूसरी बड़ी प्रतिबद्धता गुजरात को क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटीरियल्स में दुनिया का लीडर बनाने की है। मुकेश अंबानी ने बताया कि जामनगर में रिलायंस \“दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम\“ तैयार कर रही है।
इस इकोसिस्टम में सोलर पावर, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइजर, सस्टेनेबल एविएशन और मैरीटाइम फ्यूल्स के साथ एडवांस्ड मटीरियल्स शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि ये ऐसी इंडस्ट्रीज हैं जो आज की नहीं, बल्कि भारत के समृद्ध भविष्य की नींव रखेंगी। जामनगर को एक बड़े हाइड्रोकार्बन एक्सपोर्ट सेंटर से बदलकर भारत का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी और ग्रीन मटीरियल्स एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा।
कच्छ बनेगा ग्लोबल क्लीन एनर्जी हब
रिलायंस की तीसरी प्रतिबद्धता Kutch को एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी हब में बदलने की है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस के मल्टी-गीगावॉट, यूटिलिटी-स्केल सोलर प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिसे उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक बताया।
यह प्रोजेक्ट एडवांस्ड स्टोरेज और आधुनिक ग्रिड इंटीग्रेशन के जरिए चौबीसों घंटे क्लीन पावर सप्लाई के लिए डिजाइन किया गया है।
गुजरात को AI में भारत का पायनियर बनाने की तैयारी
चौथा कमिटमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा है। अंबानी ने कहा कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है। इसका मकसद है हर भारतीय के लिए अफोर्डेबल AI उपलब्ध कराना।
उन्होंने यह भी बताया कि Jio एक पीपल-फर्स्ट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। यह प्लेटफॉर्म भारत में बना होगा, भारत के लिए होगा और दुनिया के लिए भी काम करेगा। इससे लोग अपनी भाषा में और अपने डिवाइस पर AI सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
स्पोर्ट्स और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस
पांचवां वादा स्पोर्ट्स और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि Reliance Foundation प्रधानमंत्री के 2036 ओलंपिक को अहमदाबाद लाने के विजन को सपोर्ट करने के लिए तैयार है।
एक ठोस कदम के तौर पर रिलायंस, गुजरात सरकार के साथ मिलकर नारणपुरा में वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन करेगी। इसके अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए जामनगर में एक वर्ल्ड-क्लास अस्पताल बनाने और रिलायंस के स्कूल नेटवर्क का विस्तार कर ज्यादा बच्चों तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने की भी योजना है।
गुजरात भारत के भविष्य का ग्रोथ इंजन
मुकेश अंबानी ने कहा कि ये पांचों कमिटमेंट्स गुजरात में रिलायंस के लंबे समय के भरोसे को दिखाते हैं। उनके मुताबिक, गुजरात भारत के भविष्य का ग्रोथ इंजन है और रिलायंस इस विकास यात्रा में बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Gold Prices: 2025 में 65% चढ़ा सोना, 2026 में भी क्यों है तेजी की उम्मीद? फंड मैनेजर्स ने बताई वजह |
|