search

सीबीएसई 12वीं इंग्लिश कोर परीक्षा: मॉडल पेपर, आंसर-की और विशेषज्ञ के तैयारी टिप्स

LHC0088 Yesterday 18:26 views 472
  



जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी को शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों के अभ्यास और मार्गदर्शन के लिए विषय शिक्षकों के सुझाव और विभिन्न विषयों के माडल पेपर व उनके आंसर दैनिक जागरण की वेबसाइट www.jagran.com पर प्रसारित करने के साथ ही उनके क्यूआर कोड अखबार में परीक्षा के लिए पेपर टिप्स के साथ प्रकाशित किए जा रहे हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों के लिए सोमवार से माडल पेपर प्रकाशित किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत कक्षा 12वीं इंग्लिश कोर विषय से की जा रही है। इंग्लिश कोर का पेपर 12 मार्च को है। इस पेपर की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के पास अभी करीब दो महीने का समय है। बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की पीजीटी अंग्रेजी डा. उर्मीत कौर जरूरी सुझाव दे रही हैं।

खंड-ए को ध्यान से पढ़कर ही मिल जाएंगे उत्तर
डा. उर्मीत कौर के अनुसार बोर्ड परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि समझ, अभ्यास, प्रस्तुति और समय प्रबंधन की भी परीक्षा होती है। इंग्लिश कोर विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को तीनों खंडों-रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचर-पर संतुलित व रणनीतिक तैयारी करनी चाहिए। खंड-ए में 22 अंक का रीडिंग स्किल्स होगा। रीडिंग सेक्शन में सफलता का आधार, ध्यानपूर्वक पढ़ना और सटीक उत्तर लिखना है। सबसे पहले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें। जब आप पैसेज पढ़ेंगे, तो आपका मस्तिष्क स्वतः ही उत्तर खोजने लगेगा। पैसेज पढ़ते समय तिथियां, संख्याएं, नाम, कारण–परिणाम, लाभ, विशेषताएं जैसे मुख्य शब्दों पर मानसिक रूप से ध्यान केंद्रित करें और बोर्ड परीक्षा में अंडरलाइन न करें। उत्तर हमेशा अपने शब्दों में, छोटे और स्पष्ट वाक्यों में लिखें। अनुमान या निष्कर्ष (इन्फरेंस) आधारित प्रश्नों में लेखक के भाव, उद्देश्य, छिपे अर्थ और केंद्रीय विचार को समझें। उत्तर में ‘इससे यह स्पष्ट होता है कि…’, ‘लेखक यह संकेत देता है कि…’ जैसे वाक्यांशों का प्रयोग करें। हर दिन एक-दो रीडिंग पैसेज समय सीमा में हल करें, उत्तर जांचें और स्वयं को अंक दें। इससे गति और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे।
लेखन कौशल का अभ्यास जरूर करें
खंड-बी में 18 अंक का राइटिंग स्किल्स है। लेखन कौशल में अंक फार्मेट, शब्द सीमा और भाषा की स्पष्टता पर निर्भर करते हैं। इसमें शब्द सीमा का सख्ती से पालन करें, सही और पूर्ण फार्मेट अपनाएं, भाषा सरल, शुद्ध और औपचारिक रखें और कठिन और अनावश्यक शब्दावली से बचें। नोटिस लेखन में संस्था का नाम, नोटिस, तिथि, शीर्षक और मुख्य विवरण (कौन, क्या, कब, कहां, क्यों) अवश्य हों। शब्द सीमा 50 शब्द से अधिक न हो। औपचारिक व अनौपचारिक निमंत्रण में शिष्ट भाषा का प्रयोग करें। अवसर, तिथि, समय, स्थान, उद्देश्य स्पष्ट लिखें। औपचारिक निमंत्रण में आरएसवीपी अनिवार्य है। संपादक को पत्र या नौकरी के लिए आवेदन पत्र में प्रेषक का पता, तिथि, प्राप्तकर्ता का पता, चार से छह शब्दों का स्पष्ट विषय और तीन अनुच्छेदों में मुख्य भाग लिखें। इसमें उद्देश्य, विवरण व अनुरोध या निष्कर्ष लिखें। नौकरी के आवेदन में बायोडाटा संलग्न करें। रिपोर्ट लेखन हमेशा भूतकाल और थर्ड पर्सन में लिखी जाती है। शीर्षक स्पष्ट हो और क्या, कब, कहां, क्यों और परिणाम शामिल हों। व्यक्तिगत राय न दें। आर्टिकल लेखन में शीर्षक और बायलाइन अनिवार्य हैं। भूमिका, कारण, प्रभाव और समाधान को क्रमबद्ध रूप से लिखें। तथ्य, आंकड़े और उदाहरण शामिल करें, व्यक्तिगत अनुभवों से बचें। सभी फार्मेट अच्छे से याद करें और विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें।
प्रश्नों को समझें, फिर उत्तर लिखें
खंड-सी में 40 अंकों के साहित्य में अच्छे अंक पाने के लिए प्रश्न की सही समझ और पाठ्य साक्ष्य अत्यंत आवश्यक हैं। प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें, ‘टिप्पणी करें’, ‘विश्लेषण करें’, ‘औचित्य सिद्ध करें’ जैसे शब्दों का अंतर समझें। उत्तर में पाठ की घटनाओं, संवादों या प्रसंगों का संदर्भ दें। शब्दशः उद्धरण आवश्यक नहीं, पर संकेत अवश्य दें। उत्तर की संरचना -भूमिका, व्याख्या, निष्कर्ष में रखें। लघु उत्तर तीन से पांच पंक्तियों में और दीर्घ उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखें। कविता में पहले शाब्दिक अर्थ स्पष्ट करें, फिर गूढ़ अर्थ समझाएं। कविता का भाव (आशावादी, आलोचनात्मक, स्मृतिमय) पहचानें। काव्य–सौंदर्य या अलंकार केवल तभी लिखें जब प्रश्न में पूछा गया हो।
समय प्रबंधन है सबसे अहम
परीक्षार्थी समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें। रीडिंग सेक्शन को 40 मिनट, राइटिंग सेक्शन को 50 मिनट औ साहित्य को 60–70 मिनट में पूरा करें। अंतिम रिवीजन के लिए 10–15 मिनट समय निकालें। तैयारी के दौरान प्रतिदिन कम से कम एक घंटा इंग्लिश को दें। मित्रों के साथ प्रश्नपत्र बदलकर अभ्यास करें। पांच से सात सैंपल पेपर समय सीमा में अवश्य हल करें। सीबीएसई के सैंपल पेपर को अपना मार्गदर्शक बनाएं।

    PRACTICE PAPER 2025-26 ANSWER key.pdf

स्कैन करें, हल करें, उत्तर मिलान करें
परीक्षार्थी टिप्स के साथ प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन कर कक्षा 12वीं अंग्रेजी कोर का माडल पेपर हल करने का अभ्यास करें और उसके बाद उत्तर मिलान भी कर सकते हैं।
--
कल देखें
मंगलवार के अंक में देखें सीबीएसई कक्षा 12वीं फिजिक्स का माडल पेपर व आंसर।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148478

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com