search

भागलपुर : गश्ती कार्य का निरीक्षण करते-करते अचानाक बाबा शिव के दरवार पहुंच गए SSP प्रमोद कुमार यादव, नए पुलिस कप्तान ने बटेश्वरनाथ मंदिर में कहा...

LHC0088 Yesterday 18:26 views 167
  

कहलगांव के बाबा बटेश्वरस्थान में पूजा अर्चना करते एसएसपी।  



जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के नवपदस्थापित वरीय पुलिस कप्तान (एसएसपी) प्रमोद कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की विधि-व्यवस्था को परखने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करने के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण एवं पुलिस गश्ती के दौरान व्यापक निरीक्षण किया। इसी क्रम में वे सुप्रसिद्ध बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल बनाए रखने की कामना की।
बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर में एसएसपी ने की पूजा अर्चना

मंदिर परिसर में पहुंचते ही उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। पुलिस कप्तान ने कहा कि ऐसे आस्था के केंद्र मन को ऊर्जा देते हैं और समाज में सकारात्मक सोच के साथ कर्तव्यबोध भी जगाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भागलपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।
गश्ती का लिया जायजा

मंदिर दर्शन के बाद पुलिस कप्तान ने शहर के विभिन्न इलाकों में चल रही गश्ती व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने और आम लोगों से शालीन व सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
थानाध्यक्षों और वरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया

निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने थानाध्यक्षों और वरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि लोग बिना किसी संकोच और भय के अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचा सकें। नए पुलिस कप्तान के इस सक्रिय और सकारात्मक पहल से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक स्पष्ट और मजबूत संदेश गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148493

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com