search

राजौरी: भद्रकाली की मूर्ति रहस्यमयी तरीके से गायब, हिंदू संगठनों ने किया प्रोटेस्ट; सोमवार तक का दिया अल्टीमेटम

cy520520 Yesterday 19:26 views 396
  

खुदाई में मिली मां भद्रकाली की मूर्ति गायब



जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी के कल्लर क्षेत्र में खुदाई में मिली मां भद्रकाली की प्राचीन मूर्ति रहस्यमय ढंग से गायब हो गई, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

इस घटना पर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला?

बता दें, कल्लर क्षेत्र में कुछ दिन पहले जमीन की खुदाई के दौरान मां भद्रकाली की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई थी। मूर्ति मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे वहीं स्थापित कर नियमित पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पूजा, दीप प्रज्वलन और प्रसाद चढ़ा रहे थे। धीरे-धीरे यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा था।

लेकिन रविवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मां भद्रकाली की मूर्ति मौजूद नहीं है। मूर्ति गायब होने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और घटना की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटना किसी षड्यंत्र के तहत अंजाम दी गई है। उनका कहना है कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने और भाईचारे में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी सूरत में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगड़ने नहीं देंगे।

स्थानीय नागरिकों ने संयम बरतते हुए शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन साथ ही प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग भी की। मूर्ति चोरी की घटना के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया।
हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह केवल एक मूर्ति की चोरी नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अगर समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाया गया, तो इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।

संगठनों के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार दिन में 11 बजे तक मूर्ति बरामद नहीं की गई तो कल्लर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा। इसके बाद आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

धार्मिक संगठनों से जुड़े गौरव महाजन, हिमांशु भार्गव और कौशल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली की मूर्ति हमारे लिए आस्था का प्रतीक है। अगर मूर्ति बरामद नहीं हुई और चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हम उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति चोरी के मामले की गहन जांच की जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का जल्द पता लगाया जा सके।
शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और संयम बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

प्रशासन का कहना है कि मूर्ति की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल कल्लर क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन स्थानीय लोग और संगठनों के पदाधिकारी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146264

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com