अंजिला कुमारी की फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, दरभंगा/ कमतौल। बिहार के दरभंगा में एक महिला की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। हत्या का कारण उस महिला की ओर से दूसरे महिला से प्रेम प्रसंग के विरोध में खड़े होने की स्थिति बताई जा रही है। घटना ने सामाजिक और नैतिक सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
अंजिला कुमारी की गला दबाकर हत्या
कमतौल थाना क्षेत्र के बड़की लाधा गांव में शनिवार को दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। रवि रंजन साह की पत्नी अंजिला कुमारी (24) की गला दबाकर हत्या करने का मायके वालों ने आरोप लगाया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर पिता सदर थानाक्षेत्र के रानीपुर गोपालपुर निवासी सत्य नारायण साह ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अंजिला के भाई दिनेश कुमार साहू ने बताया कि उनकी बहन की 2019 में शादी हुई थी। उसने दो पुत्र को जन्म दी। लेकिन, उसके पति का किसी दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। इसे लेकर उनकी बहन दो साल से विरोध कर रही थी।
इस कारण वह अक्सर मारपीट करता था। बुलेट बाइक की मांग की। जिसे दो माह पहले दिया था। इसके बाद पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था। इस बीच शनिवार शाम करीब चार बजे सूचना दी गई कि छत से गिरने से अंजलि की मौत हो गई है।
पहुंचने पर चौकी पर शव रखा हुआ मिला। आस-पास के लोगों ने बताया कि फंदे पर लटकी हुई थी, जिसे ग्रामीणों की मदद से उतारकर चौकी पर रखा गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद स्वजन को शव सौंप दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले के एक मात्र आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। |
|