LHC0088 • Yesterday 20:26 • views 85
विराट कोहली ने जमाया शानदार शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। कोहली अपने 54वां वनडे शतक के काफी करीब थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल के शानदार कैच ने उनको सैकडा पूरा नहीं करने दिया। इसी के साथ कोहली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ने से भी चूक गए।
कोहली का ये न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवां वनडे शतक होता और इसी के साथ वह इस देश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कोहली अभी तक सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं
लगातार पांचवें मैच में किया कमाल
कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बीते पांच इंटरनेशनल वनडे मैचों में कोहली ने हर बार 50 का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने सिडनी में तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया। इसके बाद भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शतक जमाए और तीसरे में अर्धशतक। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया। |
|