गुजरात के अमरेली जिले के तट पर अरब सागर में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण दो नौकाएं पलट गईं। इससे कई लोग समुद्र में समा गए। 10 मछुआरों को तो बचा लिया गया है लेकिन अब भी आठ मछुआरे लापता हैं।
राजुला के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मेहुल बारासरा ने बताया कि स्थानीय मछुआरों और तटरक्षक बल की मदद से लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
राजुला के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मेहुल बारासरा ने बताया कि यह हादसा शाम करीब छह बजे तब हुआ जब अमरेली जिले के जाफराबाद शहर के तट से लगभग 19 समुद्री मील दूर अरब सागर में 18 मछुआरों को लेकर जा रही 2 नौकाएं पलट गईं।

अधिकारी ने बताया- दोनों नौकाओं में नौ-नौ मछुआरे सवार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यह पलट गई। उनमें से 10 को पास में मौजूद दूसरी नौका से तुरंत बचा लिया गया, लेकिन अभी भी दोनों नौकाओं के आठ-आठ लोग लापता बताए जाते हैं।
एसडीएम ने बताया कि मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण समुद्र की खराब स्थिति के चलते खोज और बचाव अभियान में समस्याएं आ रही हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के बजाय नौकाओं की मदद ली जा रही है।
|