LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 678
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत रविवार को 403 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 1,77,516 बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने मतदाता सूची का प्रदर्शन किया। उन्होंने मतदाताओं की उपस्थिति में इसे पढ़कर भी सुनाया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अभियान की निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण कर की गई। यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक बीएलओ के पास फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें।
नागरिकों से की ये अपील
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो वह फार्म-6 के माध्यम से बीएलओ के पास आफलाइन या वेबसाइट (voters.eci.gov.in) एवं (ceouttarpradesh.nic.in) पर आनलाइन आवेदन कर सकता है।
दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि छह फरवरी है। छह मार्च को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में पात्र मतदाता का नाम शामिल हो जाएगा। |
|