search

45वीं बार प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली ने बताया अवॉर्ड का क्‍या करते हैं? MS Dhoni और भगवान को किया याद

Chikheang Yesterday 22:27 views 974
  

शतक से चूके विराट।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के 93 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में न्‍यूजीलैंड को 4 विकटे से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के बाद विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह वनडे में 45वीं बार इस अवॉर्ड को प्राप्‍त कर रहे थे। कोहली ने खुलासा किया कि वह इस अवॉर्ड का क्‍या करते हैं? साथ ही एमएस धोनी और भगवान को भी याद किया।
मां को भेज देता हूं अवॉर्ड

कोहली से पूछा गया कि उनके पास कितने PoTM अवॉर्ड हैं? इस पर विराट ने कहा, “सच कहूं तो मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं इन्हें गुड़गांव में अपनी मां को भेज देता हूं, वो इन्हें संभाल कर रखती हैं। अगर मैं अपने पूरे सफर पर नजर डालूं तो ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। मुझे हमेशा से अपनी क्षमताओं का पता था, मैंने आज जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरे दिल में बहुत कृतज्ञता है, मुझे गर्व महसूस होता है।“

विराट ने कहा, “ मैं उपलब्धियों के बारे में नहीं सोच रहा हूं, अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे होते तो मैं पूरी ताकत से खेलता, अनुभव मायने रखता है। बस यही था कि टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में लाना था। मूल विचार ये है कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूं, मुझे पलटवार करने का भरोसा है, मैं बस मैदान पर आया और मुझे लगा कि मैं विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकता हूं।“

उन्‍होंने कहा, “विराट कोहली से पहले जो बल्‍लेबाज आउट होता है तो तालियां बजती हैं क्‍योंकि, किंग मैदान पर आने वाले होते हैं। इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा, सच कहूं तो मुझे यह अच्छा नहीं लगता, मैंने एमएस के साथ भी ऐसा होते देखा है। मैं समझता हूं कि दर्शक उत्साहित हो जाते हैं। मैं बस खेल पर फोकस रखने की कोशिश करता हूं। मैं आभारी हूं कि लोग मैच देखने आते हैं। यह एक आशीर्वाद है। लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना मुझे भी खुशी देता है।“
वनडे में सर्वाधिक PoTM अवॉर्ड

  • 62 - सचिन तेंदुलकर
  • 48 - सनथ जयसूर्या
  • 45 - विराट कोहली*
  • 32 - जैक कैलिस
  • 32 - रिकी पोंटिंग
  • 32 - शाहिद अफरीदी


यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली की तूफानी पारी, भारत ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा, Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150554

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com