search

The Night Manager Season 2: नए मिशन पर उतरेंगे टॉम हिडलस्टन, सताएगा अतीत, प्राइम वीडियो पर आई धांसू सीरीज

deltin33 Yesterday 22:56 views 898
  

द नाइट मेयर कास्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस की मचअवेटेड जासूसी थ्रिलर \“द नाइट मैनेजर\“ (The Night Manager) लगभग एक दशक बाद आखिरकार दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह शो जॉन ले कैरे के 1993 में लिखे इसी नाम के जासूसी उपन्यास पर आधारित है। डेविड फार ने 2016 में इस उपन्यास को छह एपिसोड की सीरीज में तैयार करके पेश किया था। हालांकि मूल उपन्यास का कोई सीक्वल नहीं है, लेकिन फार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ले कैरे के निधन की रात उन्हें एक सपना आया था, जिससे उन्हें संकेत मिला कि उन्हें इस सीरीज को आगे बढ़ाना चाहिए।
10 साल बाद रिलीज होगी सीरीज

इसी को देखते हुए अब पहले सीजन की 10वीं सालगिरह से पहले, निर्माताओं ने इसका दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है, जिसमें जॉनथन पाइन की कहानी आगे बढ़ती है, जो अब एलेक्स गुडविन के उपनाम से जाना जाता है। कहानी नौ साल बाद की है, जब जॉनथन ने मिस्र में रिचर्ड रोपर (ह्यूग लॉरी) को धोखा देकर सीरियाई अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया था। रिचर्ड की मौत के बाद, उसके मृत शरीर की तस्वीरें मुख्य किरदार एलेक्स को सताती रहती हैं। एलेक्स अब MI6 में एक निचले स्तर का खुफिया अधिकारी है।

  

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर Border 2 से पहले OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्म, 2 घंटे 17 मिनट में एक-एक सीन कर देगा रोंगटे खड़े

रोपर के साथ बिताए समय और उसके द्वारा किए गए दुर्व्यवहारों से परेशान पाइन को भयानक सपने और डरावनी यादें सताती रहती हैं, फिर भी वह एक नए मिशन पर निकल पड़ता है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी इस सीरीज के पहले तीन एपिसोड में पाइन और सैंटोस के बीच संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।


वीकेंड पर देखने लायक मजेदार सीरीज

चाहे आप इसे एक सिंपल थ्रिलर के रूप में देखें या एक ऐसा शो जो अपनी ओरिजनल फॉर्म खो चुका है, द नाइट मैनेजर सीजन 2 निस्संदेह इस सप्ताह का सबसे चर्चित टेलीविजन शो है। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा तो आप इसे और ज्यादा देखने के इच्छुक होंगे। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक रहेंगे कि क्या जोनाथन पाइन पहली सीरीज का जादू फिर से जगा सकते हैं या ओरिजनल खलनायकों की अनुपस्थिति ने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है जिसे भरना असंभव है। कुल मिलाकर, कहें तो द नाइट मैनेजर का दूसरा सीजन वीकेंड में देखने के लिए एक अच्छा विकल्प है। अब ये देखना मजेदार होगा कि अगले तीन एपिसोड में निर्माता क्या नया लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 165 मिनट की एक्शन थ्रिलर ने OTT पर उड़ाया गर्दा, आते ही टॉप 10 में कर रही ट्रेंड
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460134

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com