निकोलस मादुरो। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी सेना ने हाल ही में वेनेजुएला पर हमला करके उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपनी हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद एक तरफ तो दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ एक ट्रेडर ने मादुरो के पतन पर दांव खेला और लाखों डॉलर अपनी जेब में कर लिए।
पिछले हफ्ते एक गुमनाम ट्रेडर ने इस बात पर दांव लगाकर 400000 डॉलर से ज्यादा कमाए कि मादुरो जल्द ही पद से हट जाएंगे। पॉलीमार्केट प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर ट्रेडर की बोलियां राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस सरप्राइज रेड की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले लगाई गई थीं, जिसमें मादुरो को पकड़ा गया। दांव के समय और प्लेटफॉर्म पर ट्रेडर की सीमित एक्टिविटी की वजह से ऑनलाइन संभावित इनसाइडर ट्रेडिंग का शक पैदा हो रहा है।
क्या तर्क दिया जा रहा है?
तर्क दिया जा रहा कि पकड़े जाने का जोखिम बहुत ज्यादा था और मादुरो के भविष्य के बारे में पिछली अटकलों के कारण ऐसे ट्रांजैक्शन हो सकते थे। पॉलीमार्केट ने इसको लेकर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
हाल के सालों में प्रेडिक्शन मार्केट का कमर्शियल इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है, जिससे लोगों के लिए भविष्य की घटनाओं की बढ़ती लिस्ट पर पैसे लगाने का रास्ता खुल गया है। लेकिन कुछ चौंकाने वाले फायदों के बावजूद, ट्रेडर हर दिन पैसे गंवाते हैं और अमेरिका में सरकारी निगरानी के मामले में इन ट्रेडों को जुए के पारंपरिक तरीकों से अलग कैटेगरी में रखा गया है - जिससे पारदर्शिता और जोखिम के बारे में सवाल उठते हैं।
किन-किन चीजों पर लगाया जा रहा दांव
हाल ही में चुनावों और स्पोर्ट्स गेम्स पर दांव लगाने में तेजी आई है। प्रेडिक्शन मार्केट का दायरा बहुत बड़ा है। जैसे- जियोपॉलिटिकल झगड़ों के बढ़ने से लेकर पॉप कल्चर के पलों तक और यहां तक कि साजिश की थ्योरी के भविष्य तक। कुछ यूजर्स ने नेटफ्लिक्स के “स्ट्रेंजर थिंग्स“ और “सीक्रेट फिनाले“ जैसी चीजों पर लाखों का दांव लगाया है।
इसके अलावा क्या अमेरिकी सरकार एलियन जीवन के अस्तित्व की पुष्टि करेगी और अरबपति एलोन मस्क इस महीने सोशल मीडिया पर कितना पोस्ट करेंगे, इस पर भी दांव लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या रूबियो को क्यूबा का लीडर बनाना चाहते हैं ट्रंप? इस पोस्ट ने मचाई हलचल |
|