थाने में पूछताछ करते पुलिसकर्मी
संवाद सूत्र, डिडौली (अमरोहा)। कार व बाइक की टक्कर होने के बाद युवकों ने पत्नी व बच्चों के सामने ही जज के क्लर्क की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में दो सगे भाई समेत चार लोगों को नामजद किया है। जबकि तीन अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
अमरोहा नगर कोतवाली के मुहल्ला नल नई बस्ती निवासी स्व. अली हुसैन के पांच बेटों में चौथे नंबर के राशिद हुसैन जिला न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट में क्लर्क थे। रविवार दोपहर लगभग दो बजे वह पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व आठ वर्षीय बेटे आरिज, पांच वर्षीय बेटी मायरा व दो साल के बेटे अम्मार के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद के गांव पट्टी स्थित पत्नी की ननिहाल में जा रहे थे।
कार को राशिद हुसैन खुद चला रहे थे। जब वह बंबूगढ़-जोया बाईपास पर गांव हुसैनपुर के पास पुलिस के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही बाइक पर सवार नफीस अहमद अपने बेटे अधियान व अरहान के साथ जा रहे थे। आरोप है कि नफीस ने गलत दिशा से कार को ओवरटेक किया। इस दौरान कार व बाइक की साइड लग गई। इस टक्कर में अधियान व अरहान तथा नफीस मामूली रूप से चोटिल हो गए थे।
दोनों पक्षों में वहां हुई कहासुनी तो निपट गई थी। परंतु बाद में नफीस ने अपने स्वजन व दोस्तों को सूचना देकर बुला लिया। उन्होंने कार का पीछा करते हुए डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहा से आगे निकल कर गांव हरियाना के पास हाईवे किनारे राशिद हुसैन की कार को रोक लिया। राशिद अली को कार से उतार कर बेरहमी के साथ पीटा।
पत्नी व बच्चों के सामने ही हमलावरों ने राशिद अली को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। भीड़ ने हमलावरों ने उन्हें बचा कर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में स्वजन ने उन्हें चौधरपुर स्थित जीवन-24 अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन व रिश्तेदार भी कोतवाली पहुंच गए थे। सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले में मृतक के भतीजे सलमान की तहरीर पर नफीस के भाई कसीम व नसीम तथा नफीस के बेटे शान तथा भतीजे कलीम को नामजद किया गया है। तीन अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की है। दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें- विधायक का बेटा हो या इंस्पेक्टर का लाल: अमरोहा में रील का \“भूत\“ उतार रही पुलिस, 217 गाड़ियों पर एक्शन से हड़कंप! |
|