हाइड्रोजन कंप्रेसर डिस्पेंसर की टेस्टिंग
जागरण संवाददाता, धनबाद। अत्यधिक ज्वलनशीलता वाली हाइड्रोजन गैस के लिए हाइड्रोजन कंप्रेसर एवं हाइड्रोजन डिस्पेंसर प्रणाली का समग्र सुरक्षा आकलन धनबाद के सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के विज्ञानियों ने कर लिया है। इस प्रणाली से देश में हाइड्रोजन चलित वाहनों, रिफ्यूलिंग स्टेशन और स्वच्छ ऊर्जा संरचना के विस्तार को बल मिलेगा।
जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता व कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी। यूपी के ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी नेत्रा परिसर में (इटली की कंपनी ग्राफ गैस्टेक प्राइवेट लिमिटेड निर्मित) वास्तविक संचालन परिस्थितियों में प्रणाली का परीक्षण किया गया। सुरक्षा, कार्य क्षमता एवं विश्वसनीयता का मूल्यांकन हुआ। प्रणाली का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी नेत्रा परिसर में 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। इस दौरान सिंफर विज्ञानियों की टीम भी रहेगी।
यह है हाइड्रोजन कंप्रेसर एवं डिस्पेंसिंग प्रणाली
इस प्रणाली के सहारे हाइड्रोजन को उच्च दबाव पर संपीड़ित किया जाता है। ताकि इसका भंडारण व परिवहन आसानी से हो सके। डिस्पेंसिंग तकनीक हाइड्रोजन को सुरक्षित तरीके से वाहनों में भरने के लिए दबाव व तापमान नियंत्रित करती है। इसमें ठंडक व सटीक प्रवाह नियंत्रण जरूरी है, ताकि वाहन की टंकी का तापमान न बढ़े। तापमान बढ़ने से विस्फोट का खतरा पैदा होता है।
संभावित जोखिम के त्वरित नियंत्रण में सक्षम
इस प्रणाली में प्रमाणित फ्लेमप्रूफ एवं सुरक्षित यांत्रिक उपकरणों का उपयोग हुआ है। प्रत्येक घटक का अलग-अलग प्रमाणन किया गया। इसके बाद पूरे सिस्टम का सुरक्षा आकलन हुआ। इसे सिंफर विज्ञानियों ने हर पैमाने पर जांचा। सुनिश्चित किया कि यह प्रणाली उच्च जोखिम वाले वातावरण में सुरक्षित एवं मानकों के अनुरूप संचालित हो सकती है।
बहुचरणीय संपीड़न तकनीक पर आधारित इस प्रणाली के हर चरण में उन्नत कूलिंग सिस्टम, प्रेशर मानिटरिंग तथा ओवर प्रेशर सुरक्षा की व्यवस्था है। विभिन्न स्तरों पर लगाए गए सेफ्टी वाल्व, प्रेशर स्विच, अलार्म एवं इंटरलाक संभावित जोखिम को त्वरित रूप से नियंत्रित करने में सक्षम हैं। इस प्रोजेक्ट में निदेशक प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में फ्लेमप्रूफ और उपकरण सुरक्षा विभाग के डा. संजय कुमार राय, डा. अवनींद्र प्रताप सिंह, डा. राकेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, विश्वजीत मोदक, अमित कुमार व प्रीति शामिल हैं।
हाइड्रोजन कंप्रेसर डिस्पेंसर का पहला सफल समग्र सुरक्षा आकलन हुआ। यह सिंफर की तकनीकी विशेषज्ञता, अनुसंधान क्षमता और स्वच्छ सुरक्षित व आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के हाइड्रोजन ऊर्जा क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। -प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा, निदेशक, सिंफर |
|