LHC0088 • Yesterday 23:26 • views 1019
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार बढ़ते हमलों, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन के साथ इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता के खिलाफ अपराध है।
व्यापक आंदोलन चलाने की चेतावनी
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कठोर और निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी द्वारा व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। इसके अलावा जिला महासचिव शैलेश कुमार, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खुलकर बोलना ही पड़ेगा और सख्त से सख्त फैसला लेना होगा।
इस मौके पर शिल्पी सचान, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, आप प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज प्रकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में राकेश टिकैत की बिल्डरों को चेतावनी, एक माह में मांगें पूरी न होने पर किसान जोतेंगे खेत |
|