LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 191
हादसे में एक की मौत और पांच घायल। फोटो सांकेतिक
संवाद सहयोगी, डबवाली। सिरसा रोड पर शनिवार देर रात्रि गांव खुइयांमलकाना के समीप दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे में मृत युवक तथा घायल गांव मिठड़ी स्थित मिल्क प्लांट में काम करते हैं।
बताया जाता है कि रात को गांव मिठड़ी स्थित मिल्क प्लांट से ड्यूटी खत्म कर चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल खुइयांमलकाना निवासी कुलवंत सिंह चला रहा था, जबकि उसके साथ साहिल, विकास और अभय सवार थे।
जैसे ही वे गांव खुइयांमलकाना के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सचिन, ओढ़ां निवासी लखविंद्र सवार थे। दोनों मिठड़ी मिल्क प्लांट में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी छह युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को तुरंत डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया।
डाक्टरों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक कुलवंत मिल्क प्लांट में आपरेटर के पद पर तैनात था। अभय के मुंह पर मामूली चोट आई है। जबकि लखविंद्र तथा सचिव को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। |
|