दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। Delhi Metro Airport Express Line : दिल्ली मेट्रो की सबसे तेज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) पर चोरों ने धौलाकुआं और शिवाजी स्टेडियम स्टेशनों के बीच मध्य खंड में करीब 800 मीटर सिग्नलिंग केबल काट लिए, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि चोरी के प्रयास के दौरान काटी गई केबल के टुकड़े मेट्रो पिलर नंबर 09 के पास पड़े मिले। इस घटना से सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह बाधित हो गया है।
हर 10 मिनट में चलती है एक ट्रेन
इस वजह से धौला कुआं से शिवाजी स्टेडियम के बीच न्यू दिल्ली की ओर जाने वाली अप लाइन पर ट्रेनों को अब केवल 25 किमी प्रति घंटा की सीमित गति से चलाया जा रहा है। लाइन के बाकी हिस्सों में सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
सामान्यतः एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हर 10 मिनट में एक ट्रेन चलती है, लेकिन इस प्रभावित खंड में यात्रा में थोड़ा अधिक समय लग रहा है। डीएमआरसी ने बताया कि रेवेन्यू आवर्स के दौरान क्षतिग्रस्त केबलों की मरम्मत संभव नहीं है, क्योंकि इससे यात्रियों को भारी असुविधा होगी। इसलिए रात में मेट्रो सेवा बंद होने के बाद ही मरम्मत का काम किया जाएगा।
दिन में इसके लिए आवश्यक तैयारी और प्लानिंग पहले से की जा रही है। यात्रियों को सूचित रखने के लिए सभी स्टेशनों पर और ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जा रही हैं।
डीएमआरसी ने की ये अपील
डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें, क्योंकि प्रभावित खंड में यात्रा समय में मामूली वृद्धि हो सकती है। डीएमआरसी ने इस मामले में कानून-व्यवस्था मशीनरी से संपर्क किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। |
|