search

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक-सीरत की जिंदगी में आने वाला है शॉकिग मोड़? शो के ट्विस्ट पर बोल पड़े मोहसिन खान

deltin55 1 hour(s) ago views 36

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो में ‘कार्तिक और नायरा’ की जोड़ी को जो प्यार मिलता आया है, वही प्यार अब ‘कार्तिक और सीरत’। नायरा एक्सिडेंट ट्विस्ट के बाद से शो में बड़ा बदलाव आया था। लेकिन अब एक बार फिर से इस शो के मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ चेंज लाने की कोशिश में हैं।






अभी तक ट्रैक में दिखाया जारहा है कि सीरत गोयंका परिवार की बहू बन कर आ चुकी है, नायरा की सारी जिम्मेदारियां सीरत अच्छे से उठा रही है। वहीं कार्तिक, कायरव और अक्षू की भी अच्छे से देखभाल कर रही है। लेकिन परिवार में दो सदस्य ऐसे हैं जो सीरत को देख नहीं सराह रहे। ऐसे में आए दिन वह सीरत को भला बुरा कहते रहते हैं।




अब कायरव और अक्षू के बड़े होने का समय हो गया है। ऐसे में खबर थी कि शो को कुछ सालों आगे खींचा जा सकता है और जनरेशन गैप के हिसाब से कार्तिक और सीरत को ज्यादा उम्र का दिखाया जा सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कार्तिक की भूमिका निभाने वाले एक्टर मोहसिन खान इस सीक्वेंस से खुश नहीं हैं।






टीओआई के मुताबिक एक सोर्स ने कहा था- ‘शो में जेनरेशन गैप दिखाया जाएगा। मोहसिन इस रोल को प्ले नहीं करना चाहते हैं। हालांकि अभी कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।’ ऐसे में मोहसिन खान शो के सेट पर जब स्पॉट किए गए तब उन्होंने मीडिया से इंटरएक्ट किया और इस बारे में अपना बयान दिया।






like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
117090

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com