अमृतसर में सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर के करीब रही।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंड रात रही। न्यूनतम तापमान शून्य के करीब दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, सभी शहरों का तापमान भी 5 डिग्री से कम रहा। धूप ना खिलने के कारण दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर देखने को नहीं मिल रहा है, जिसके चलते लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी राहत के आसार मिलते नहीं दिख रहे।
मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में रात के तापमान में 1.2 डिग्री की कमी देखने को मिली है। जिसके बाद न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम पहुंच गया है। इसके साथ ही सबसे कम तापमान बठिंडा में दर्ज किया गया, जो 0.6 डिग्री रहा है।
वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री, लुधियाना का 4.2 डिग्री, पटियाला का 4.3 डिग्री, फरीदकोट का 1.8 डिग्री, गुरदासपुर का 2 डिग्री, एसबीएस नगर में 2.4 डिग्री, होशियारपुर में 4.2 उिगी, मानसा में 4.4 डिग्री और रूपनगर में 2.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- धनिया से बनी ऐसी दवा, 10 दिन में दूर होगी खून की कमी; पंजाबी यूनिवर्सिटी ने किया कमाल
सोमवार सुबह पंजाब के शहरों का न्यूनतम तापमान।
धुंध का कहर जारी
राज्य में धुंध व शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी है। ये अलर्ट आने वाले एक सप्ताह तक रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई शहरों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिसके चलते ठिठुरन भरा दिन रह सकता है। वहीं, अधिकांश इलाके धुंध की चपेट में रहने वाले हैं।
हालांकि 17 जनवरी के करीब वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होता दिख रहा है, लेकिन इसका असर पंजाब में देखने को नहीं मिलेगा। जिसके चलते अभी ठंड व धुंध से राहत मिलती नहीं दिख रही।
यह भी पढ़ें- कपूरथला में चाइना डोर बेचने वाला युवक काबू, पुलिस ने दर्ज किया केस
जानें पंजाब के शहरों का आज कैसा रहेग मौसम
अमृतसर- धुंध व कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। धूप खिलने के आसार कम हैं। तापमान 1 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
जालंधर- धुंध का अलर्ट जारी है। धूप खिलने के आसार कम हैं। तापमान 2 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
लुधियाना- धुंध का अलर्ट जारी है। धूप खिलने के आसार कम हैं। तापमान 4 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पटियाला- धुंध का अलर्ट जारी है। धूप खिलने के आसार कम हैं। तापमान 4 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली- धुंध का अलर्ट जारी है। धूप खिलने के आसार कम हैं। तापमान 4 से 14 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा CM सैनी ने पंजाब दौरे पर गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में माथा टेका, गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान को किया नमन |
|