दक्षिणी बाईपास का सांकेतिक नक्शा।
संवाद सूत्र, जागरण. भोगांव। बहुप्रतीक्षित दक्षिणी बाईपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 55 करोड़ के बजट से पहले पैकेज में बाईपास का निर्माण होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होनी है। बाईपास बनने के बाद स्टेट फोरलेन हाईवे पर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले पैकेज के निर्माण का रास्ता साफ
भोगांव-शिकोहाबाद स्टेट फोरलेन हाईवे पर मैनपुरी शहर में अक्सर वाहनों के दबाव के चलते जाम के हालात बनते हैं। इस समस्या के निस्तारण के लिए भोगांव क्षेत्र से नया बाईपास निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। बाईपास के लिए पहले चरण में 15.150 किमी लंबी सड़क बनाई जानी है। इस सड़क के लिए शासन से 55 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
भोगांव के मेरापुर सूजापुर से मैनपुरी-इटावा फोरलेन तक होना है पहले चरण में निर्माण
बजट जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर व अन्य विभागीय औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। गैर जनपद की फर्म बाईपास का निर्माण करेंगी। 10 मीटर चौड़े बाइपास के लिए अप्रैल में काम शुरू होने की संभावना है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा।
ईशन नदी पर सात करोड़ से बनेगा पुल
बाईपास पहले पैकेज के निर्माण में ईशन नदी पर गांव दिवन्नपुर चौधरी के पास बड़ा पुल बनाया जाएगा। लाेक निर्माण विभाग ने राजकीय सेतु निगम निर्माण इकाई आगरा को इस काम का जिम्मा दिया है। पुल के लिए चिन्हित जगह पर सेतु निगम के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं।
इन गांवों की जमीन पर होगा निर्माण
पहले चरण में भोगांव तहसील के नौ और सदर तहसील के एक गांव की जमीन ली जानी है। इन गांवों में जमीन से संबंधित काश्तकारों को चिन्हित करने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर सूजापुर, सिवाई भदौरा, ब्यौती खुर्द, टिकसुरी, दिवन्नपुर चौधरी, राजलपुर, अजीतगंज, कछपुरा, मंछना व सदर तहसील के औडेन्य पडरिया की जमीन पर सड़क का निर्माण होगा।
नए बाईपास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जमीन अधिग्रहण की पत्रावली को शासन से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। -
एके अरुण, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी |