LHC0088 • Yesterday 11:27 • views 411
Jio का नया 36 दिन वैलिडिटी वाला जबरदस्त प्लान: डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT के फायदे भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है। हालांकि ये एक लिमिटेड-टाइम फेस्टिव ऑफर के तहत पेश किया गया है जिसकी कीमत ₹450 है।
इस रिचार्ज प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो मंथली और क्वार्टरली प्लान के बीच बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। इस प्लान में 36 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग और कई डिजिटल बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं। चलिए इस नए प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
जियो के इस 450 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिल रहा है। यानी कुल 36 दिनों में 72GB डेटा का लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन है वो जियो के Jio True 5G नेटवर्क के दायरे में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा ले सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है।
फ्री क्लाउड स्टोरेज और Google Gemini Pro
Jio के इस नए प्लान में सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं मिल रहा बल्कि इसके साथ यूजर्स को JioAICloud की सुविधा भी मिल रही है, जिसमें 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में Google Gemini का 18 महीने का Pro प्लान भी फ्री मिल रहा है।
OTT और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स
इसके अलावा प्लान में एंटरटेनमेंट के लिए भी JioTV और 3 महीने का JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। हालांकि, दूसरे और तीसरे महीने का JioHotstar बेनिफिट लेने के लिए यूजर्स को मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के 48 घंटे के अंदर रिचार्ज कराना जरूरी होगा। साथ ही प्लान में नए यूजर्स के लिए JioHome ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री ट्रायल भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- BSNL ने समझा यूजर्स का दर्द: 1 साल कर दी रिचार्ज की टेंशन खत्म, अनलिमिटेड कॉल और डेली 3GB डेटा भी |
|