समर जोन में आने वाले सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों को 14 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग में ठंड के प्रकोप के बीच शिक्षा निदेशालय जम्मू ने दो दिन के लिए सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।सोमवार 12 जनवरी तक बंद किए गए अब 14 जनवरी को खुलेंगे और शिक्षा निदेशालय के इस आदेश से बच्चों व उनके अभिभावकों ने भी राहत महसूस की है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से रविवार को छुट्टियों को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया।शिक्षा निदेशक डा. नसीम जावेद चौधरी की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए समर जोन में आने वाले सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों को 14 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा
शिक्षा निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने 22 दिसंबर से जम्मू संभाग के समर जोन में चरणबद्ध तरीके से छुट्टियाें की घोषणा की थी। आदेश के अनुसार 22 दिसंबर, 2025 से दस जनवरी, 2026 तक प्री-प्राइमरी, 26 दिसंबर से दस जनवरी तक छठी से आठवीं और 29 दिसंबर से दस जनवरी तक नौवीं से बारहवीं तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां डाली गई थी।
वहीं सर्दियों की छुट्टियों के बीच जम्मू संभाग में ठंड और बढ़ने लगी, जिसे देखते हुए अभिभावक भी छुट्टियों को बढ़ाने की मांग करने लगे थे।पिछले कुछ दिनों से जम्मू संभाग में जिस तरह से ठंड बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए बच्चों का सुबह स्कूल पहुंचना आसान नहीं है।
शिक्षा निदेशक डा. नसीम जावेद चौधरी का कहना है कि इस आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाएग। कोई स्कूल अगर इस आदेश को नहीं मानता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। |
|