बिहार के रजनीकांत यूपीसीए के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर नियुक्त
जागरण संवाददाता, गयाजी। बिहार के होनहार क्रिकेट प्रशिक्षक रजनीकांत ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत का लोहा मनवाया है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी एवं अंडर-14 राज डुंगरपुर ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की टीम का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल रजनीकांत के लिए, बल्कि बिहार और गयाजी जिले के क्रिकेट जगत के लिए भी गर्व का विषय है।
गौरतलब है कि यह तीसरा अवसर है जब यूपीसीए ने रजनीकांत पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व भी वे अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग में यूपीसीए के साथ कार्य कर चुके हैं और खिलाड़ियों की फिटनेस, ताकत और प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने यूपीसीए की एलिट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में कार्य करते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी और राज डुंगरपुर ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
रजनीकांत का क्रिकेट सफर भी बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट खेलते हुए अपनी पहचान बनाई और मगध विश्वविद्यालय का सात बार इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रतिनिधित्व किया। मैदान पर खिलाड़ी के रूप में अनुभव और बाद में प्रशिक्षक के रूप में तकनीकी समझ ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
उनकी नियुक्ति पर गया कालेज, गया के प्राचार्य डा. सतीश सिंह चंद्र ने खुशी जताते हुए कहा कि रजनीकांत की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं क्रिकेट कोच सह स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर, गया कालेज के पीटीआई अंजनी कुमार ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ चिन्नू, पूर्व सचिव सुनील कुमार, पूर्व चयनकर्ता रियाजुद्दीन, विनय कुमार, श्याम यादव, मनोज कुमार, गब्बर यादव, गौतम कुमार एवं प्रवीन कुमार सहित कई खेल प्रेमियों और पदाधिकारियों ने रजनीकांत को शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में यूपी की युवा टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। |