search

बिहार के चौसा थर्मल पॉवर प्लांट पर काम ठप, वेतन की मांग को लेकर मजदूरों की हड़ताल

Chikheang Yesterday 15:26 views 926
  

आंदोलन करते थर्मल प्लांट के मजदूर। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। बिहार के चौसा स्थित ताप बिजली घर परियोजना में कार्यरत मजदूरों ने चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य बहिष्कार कर दिया है। हालांकि इससे बिजली घर की पहली यूनिट से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। बिजली घर की दूसरी यूनिट का निर्माण इससे प्रभावित हुआ है।

एसजेवीएन थर्मल पॉवर लिमिटेड (एसटीपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के अधीन ठेकेदार पॉवर मेक के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को वेतन भुगतान में लगातार ऐसी परेशानियां आती रही हैं। मजदूरों के अनुसार, 25 दिसंबर को उन्हें यह भरोसा दिलाया गया था कि 10 जनवरी तक हर हाल में सभी बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद मजदूरों के खातों में वेतन नहीं पहुंचा, जिससे मजदूरों में भारी नाराजगी फैल गई। इसके बाद मजदूरों ने काम रोकने का निर्णय लिया। यह कार्य बहिष्कार पूरी तरह शांतिपूर्ण है और मजदूर अपनी आवासीय कालोनियों में रहकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।
कांग्रेस की इंटक ने किया समर्थन

इस आंदोलन को विद्युत मजदूर कांग्रेस (इंटक) का समर्थन प्राप्त है। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि मजदूरों की मांग पूरी तरह जायज है और लंबे समय से वेतन नहीं मिलना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।

मजदूर नेता रामप्रवेश सिंह ने आरोप लगाया कि मजदूरों को न तो निर्धारित बोर्ड रेट के अनुसार भुगतान मिलता है और न ही समय पर मजदूरी दी जाती है। चार महीने से वेतन रुके रहने के कारण मजदूरों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों और बच्चों की पढ़ाई तक का संकट खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि चौसा थर्मल पॉवर परियोजना में एक यूनिट (660 मेगावाट) का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि इतनी ही क्षमता वाली दूसरी यूनिट का निर्माण जारी है। यहां पावर मेक के अधीन एक हजार से अधिक मजदूर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें- खगड़िया दलित बच्ची दुष्कर्म–हत्या मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, आरजेडी ने बनाई सात सदस्यीय जांच समिति

यह भी पढ़ें- राशन कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, अब 1 किलो की जगह मिलेगा 2 किलो गेहूं; चावल में कटौती

यह भी पढ़ें- रक्सौल में राजस्व कर्मचारी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150970

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com