मंडी में सुंदरनगर के कुशला गांव में हुए अग्निकांड में बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई।
सहयोगी, डैहर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश के सोलन के बाद मंडी में भी एक भयंकर अग्निकांड हुआ है। सुंदरनगर के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में दर्दनाक हादसा पेश आया है। गांव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर में मध्य रात्रि को रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मृतका की पहचान हिमी देवी पत्नी स्व. बंगालू राम, निवासी गांव भरमोढ, डा. सिलहनू, तहसील चच्योट, जिला मंडी के रूप में हुई है। हिमी देवी अपने दामाद परस राम उर्फ कालू राम के पास गांव कुशला में रह रही थी।
रसोई में भड़की आग की चपेट में आ गई बुजुर्ग महिला
बताया जा रहा है कि रात के समय अचानक रसोई घर में आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आने से वृद्धा पूरी तरह जल गई। आग की इस घटना में रसोई सहित करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
नहीं जताया गया कोई संदेह
पुलिस के अनुसार इस हादसे को लेकर किसी पर भी संदेह नहीं जताया गया है। मामले की जांच के लिए आरएफएसएल टीम मंडी को मौके पर बुलाया गया है। टीम द्वारा निरीक्षण के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के सुपुर्द किया गया है।
क्या कहती हैं एसपी मंडी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुलिस टीम पर हमला कर चरस के साथ पकड़े व्यक्ति को छुड़ा ले गए लोग, महिला प्रधान समेत 30 पर FIR
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सोलन के अर्की में भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 2 परिवारों के 9 सदस्य, 5 बच्चे भी शामिल; SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन |