search

कड़ाके की ठंड में आकर लोग पड़ रहे बीमार, चरखी दादरी में रोजाना 500 मरीज पहुंच रहे अस्पताल

cy520520 5 hour(s) ago views 688
  

कड़कड़ाती ठंड की चपेट में आकर लोग पड़ रहे बीमार, प्रतिदिन 500 पहुंच रहे अस्पताल।



जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बुखार, खांसी, जुकाम, हड्डी व श्वास रोगियों की संख्या बढ़ी है। इन बीमारियों से ग्रस्त प्रतिदिन 500 मरीज सिविल व मातृ-शिशु अस्पताल पहुंच रहे हैं। शहर के इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की दैनिक ओपीडी 1300 पार चल रही है जबकि सामान्य दिनों में ये 1000 तक सीमित रहती थी।

ऐसे में फिलहाल करीब 24 फीसदी ओपीडी बढ़ी हुई है। चिकित्सकाें का कहना है कि कड़कड़ाती ठंड से लोग धड़ाधड़ बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले जहां बुखार के मरीजों की संख्या 50-60 होती थी, लेकिन अब आंकड़ा 120 से पार पहुंच चुका है।

इसी प्रकार, खांसी-जुकाम की ओपीडी भी पहले की तुलना में बढ़ गई है। वहीं, हड्डियों व पसली में दर्द के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इन ओपीडी कक्ष के सामने मरीजों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मरीज के साथ आए तीमारदारों ने बताया कि यहां नंबर आने में ही एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है। हालात ऐसे बने हैं कि हर घर में कोई न कोई ठंड की चपेट में आ रहा है। विशेषज्ञकर बुजुर्ग व बच्चों की संख्या ज्यादा है।

जिले के सरकारी अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अस्पताल में मुख्य चिकित्सकों की कमी होने के बाद भी हर रोज 1,000 ओपीडी हो रही है। इनमें ज्यादातर मरीज बुखार, आर्थो, खांसी, नेत्र, खांसी व जुकाम के होते हैं।

डिप्टी सीएमओ डा. आशिष मान ने बताया कि परिवार में जब भी किसी सदस्य को बुखार की शिकायत मिले, उसे तुरंत चिकित्सक से सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए। इसके अलावा पीड़ित मरीज को मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना चाहिए। वहीं, मरीज को अलग कमरे ही रहना बेहतर होगा ताकि परिवार का कोई अन्य सदस्य चपेट में ना आ सके।
120 से ज्यादा हो रहे एक्स-रे

सर्दी के चलते हड्डियों में दर्द की समस्या लेकर भी काफी लोग प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिनकी हड्डियों में पहले फ्रेक्चर हुआ था और अब ठंड के मौसम में दर्द की शिकायत बन रही है। इन मरीजों के एक्स-रे भी कराए जा रहे हैं और फिलहाल अस्पताल में 120 से अधिक एक्स-रे प्रतिदिन हो रहे हैं।
लैब में बढ़ी टेस्ट संख्या

मौसम की चपेट में आए मरीजों को विशेषज्ञ विभिन्न प्रकार के टेस्ट कराने का भी परामर्श दे रहे हैं। यही कारण है कि सिविल अस्पताल की लैब में टेस्ट संख्या बढ़ गई है। एलटी की मानें तो फिलहाल यहां प्रतिदिन 2000 से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। सामान्य दिनों में यह संख्या 150 तक सीमित थी।


ठंड के चलते स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी थोड़ी बढ़ी है। लोगों से अपील है कि स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ महसूस होते ही सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लें। इस मौसम में बुजुर्गों, बच्चों व श्वास रोगियों का विशेष ख्याल रखें। डॉ. नरेश कुमार, सिविल सर्जन, चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146759

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com