search

बक्सरवा‍स‍ियों के लिए खुशखबरी; अमृत भारत एक्सप्रेस से कर सकेंगे मुंबई तक की सुविधाजनक यात्रा

cy520520 Yesterday 19:57 views 982
  

बक्‍सर से गुजरेगी अमृत भारत।  



जागरण संवाददाता, बक्सर। जिले से दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों की उपलब्धता जितनी बेहतर है, उतनी बेहतर मुंबई के लिए कुछ साल पहले तक नहीं हुआ करती थी।

हालांक‍ि अब धीरे-धीरे मुंबई के लिए ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ रही है। रेलवे ने अलीपुरद्वार से मुंबई तक साप्ताहिक सेवा के तौर पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह ट्रेन सिलीगुड़ी, नई जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, छिवकी, सतना और इटारसी होकर चलेगी।

बक्सर के यात्र‍ियों को मुंबई जाने के लिए यह ट्रेन रात के 10.30 बजे के आसपास, जबकि सिलीगुड़ी जाने के लिए शाम को 4.30 बजे के आसपास मिलेगी। ट्रेन के परिचालन की तिथि और पूरी समयसारिणी जारी होना अभी शेष है।

रेलवे ने पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत को मंजूरी दी है। इसका आदेश 8 जनवरी को ही जारी किया गया था।  यह वीकली ट्रेन महाराष्‍ट्र को पूर्वोत्‍तर और पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी।  

ट्रेन नंबर 11031 पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत प्रत्‍येक सोमवार को पनवेल से चलेगी, जबक‍ि 11032 अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्‍सप्रेस प्रत्‍येक गुरुवार को अलीपुरद्वार से रवाना होगी।  

यह नई ट्रेन पूर्वी भारत खासकर बिहार के लिए बड़ी सौगात है। यह पाटल‍िपुत्र, दानापुर, आरा और बक्‍सर होते हुए मुंबई तक जाएगी। इसमें 22 कोच होंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146848

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com