सांकेतिक तस्वीर।
जासं, मथुरा। एक दर्जन चौकी प्रभारी समेत 22 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। लंबे समय के बाद इतने व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि कुछ शिकायतों के मिलने के चलते ये कार्यवाही की गई है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक योगेश गौतम को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र हाईवे, रूपचंद्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बाजना, सतेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी देवसेरस, राजीव कुमार चौकी प्रभारी बाजना से पुलिस लाइन, कृपाल सिंह को चौकी प्रभारी राधाकुंड से चौकी प्रभारी पलसों, रजत दुबे चौकी प्रभारी मथुरा गेट को चौकी प्रभारी राधाकुंड बनाया गया है।
इसी तरह विकास कुमार शर्मा थाना कोसीकलां से चौकी प्रभारी सतोहा, कमल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बलदेव को थाना बरसाना, मिथलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी बालाजीपुरम से चौकी प्रभारी कस्बा बलदेव, अनुज तोमर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, गौरव तोमर को थाना गोविंद नगर से चौकी प्रभारी कस्बा बरसाना की जिम्मेदारी दी गई है।
अंशुमान सिंह विश्नोई चौकी प्रभारी कस्बा बरसाना से थाना छाता, नितिन त्यागी चौकी प्रभारी पलसों से चौकी प्रभारी राया कट, महेंद्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी राया कट से थाना हाईवे भेजा गया। आलोक कुमार मिश्रा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी माइलस्टोन थाना बलदेव, प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी माइलस्टोन बलदेव से थाना कोसीकलां, अरुण कुमार त्यागी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मथुरा गेट की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं सोहनपाल सिंह को थाना नौहझील से चौकी प्रभारी हरनौल मोड सुरीर, नितिन तेवतिया चौकी प्रभारी हरनौल मोड से थाना कोतवाली, रविंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़, विदित कुमार पुलिस लाइन से थाना नौहझील, मदन सिंह पुलिस लाइन से थाना बरसाना भेजा है। |