भरवारी में आयशा की हत्या के बाद जांच करती पुलिस। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कौशांबी। आयशा बीवी की गला घोटकर नहीं, बल्कि उसे बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतारा गया था। पिटाई के दौरान पसली की हड्डी टूट गई थी। इसकी वजह से हार्ट पंचर हो जाने से आयशा की जान निकल गई। यह सनसनीखेज राजफाश सोमवार की रात दिवंगत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है।
भरवारी के पुरानी बाजार निवासी बुजुर्ग आयशा बीवी की रविवार की रात हत्या कर दी गई थी। हत्या मृतका के इकलौते बेटे अय्यूब ने किया था। आरोपित बेटे बताया था कि नशे के लिए पैसा नहीं देने पर उसने मां का अपने मलफर से गला घोटा था। इस मामले में सोमवार की देर शाम आई दिवंगत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी कहानी ही पलट दी।
थाना प्रभारी कोखराज चंद्र भूषण माैर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने पसली की हड्डी टूटकर सीने में घुसना पाया है। जिसकी वजह से हार्ट पंचर होने से आयशा की मौत हुई। इसके अलावा दिवंगत के घर के समीप सड़क वाली मस्जिद से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें कातिल अय्यूब अपनी मां को पीटते हुए दिख रहा है।
मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले लोगों ने मारपीट का बीच-बचाव भी किया है। इसे लेकर अब वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हुआ कि अय्यूब ने ही मां की हत्या की है। प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। |
|