जागरण संवाददाता, अमरोहा। मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर तिगरी गंगा घाट पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। सोमवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने गंगा घाट का निरीक्षण कर अधीनस्थों को घाटों पर बेरीकेडिंग, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।
दोपहर बाद दोनों अधिकारी तिगरी गंगा घाट पर पहुंचे। यहां पर डीएम ने पानी के बहाव, घाटों की स्थिति आदि का मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम व अलाव के इंतजाम भी किए जाएं।
बाढ़ खंड के अधिकारियों को घाट पर बल्लियां और जाली लगाने के निर्देश दिए। सीएमओ को मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था भी घाटों पर रखने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव, सीओ धनौरा अंजलि कटारिया आदि मौजूद रहे।
डीएम ने तालाब, अन्नपूर्णा भवन का भी लिया जायजा
सोमवार को डीएम ने गंगा घाट के निरीक्षण के बाद ग्राम मोहरका पट्टी में मिशन-500 के तहत तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। निर्देश दिए कि तालाब के किनारे चकरोड से ऊंचे न बनाएं। किनारों पर पौधरोपण किया जाए।
इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। तिगरी गांव में पीएम श्री विद्यालय व ग्राम कांकाठेर में ग्रामीण बाजार का निरीक्षण किया। बाजार को किचन, शेड और अन्य सुविधाओं से युक्त करते हुए बरातघर के रूप में उपयोग करने के लिए निर्देशित किया।
कुमराला गांव में अन्नपूर्णा भवन में समूह की महिलाओं से अपने सामने राशन का वितरण कराया। तिगरी गांव में उत्सव भवन के लिए प्रस्तावित भूमि देखी और डीपीआरओ को प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा। इस दौरान सीडीओ एके मिश्र के अलावा डीपीआरओ पारूल सिसौदिया आदि मौजूद रहे। |
|