LHC0088 • Yesterday 22:57 • views 925
आमवाला तरला में नाले पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करती नगर निगम की टीम।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में सरकारी जमीनों पर कब्जों की शिकायत कम नहीं हो रही है। जगह-जगह अवैध निर्माण कर कुछ दबंग सरकारी जमीन हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि, नगर निगम ने इस प्रकार के मामलों में सख्ती करने का दावा किया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम भूमि अनुभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
नगर निगम के अनुसार, पेरिस विहार आमवाला तरला क्षेत्र में खसरा नंबर 102 श्रेणी-नाला, जो कि नगर निगम प्रबंधन की भूमि है, वहां नौ व्यक्तियों ने अवैध निर्माण कर दिया था। इस संबंध में नगर निगम की ओर से पूर्व में 30 मई और 10 दिसंबर 2025 को संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे।
बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते सोमवार को निगम की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान संबंधित नौ व्यक्तियों ने नगर निगम पहुंचकर कुछ दिनों का समय मांगा, यह कहते हुए कि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लेंगे।
इस पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नगर निगम ने उन्हें तीन दिन का अंतिम अवसर दिया है। निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयावधि में शेष अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बिना किसी अतिरिक्त सूचना के कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में वार्ड संख्या-51 वाणी विहार क्षेत्र में भी नाले पर किए गए अवैध अतिक्रमण और पुलियाओं को हटाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों की ओर से विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में नालों, सड़कों और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रिम्स के जमीन अतिक्रमण मामले में आया अपडेट, भूमि की रजिस्ट्री, म्यूटेशन और नक्शा पास करने वालों से होगी पूछताछ
यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में छह कब्जेदारों से वसूला 6500 जुर्माना, अतिक्रमण बटाने के लिए चला बुलडोजर, सामान जब्त |
|