search

जमशेदपुर में देर रात घर में लगी आग, महिला झुलसी; लाखों का सामान जलकर राख

LHC0088 The day before yesterday 23:57 views 504
  

जाकिरनगर रोड नंबर-10 में सोमवार रात हादसा। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकिरनगर में सोमवार रात मोहम्मद अजीम के घर भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया और वहां मौजूद एक महिला बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से महिला को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

घटना रोड नंबर-10 स्थित कबीरिया स्कूल के पास की है। सोमवार की रात जब मोहम्मद अजीम के घर से अचानक लपटें उठने लगीं, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण किया कि घर के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते घर में लगा एयर कंडीशनर (एसी), सोफा, फर्नीचर और अन्य घरेलू उपकरण आग की भेंट चढ़ गए।

आग की लपटें और शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। घर के भीतर एक महिला आग की चपेट में आ गई थी। स्थानीय युवाओं और पड़ोसियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लपटों के बीच से महिला को बाहर निकाला। महिला काफी हद तक झुलस चुकी थी, जिसे बिना देर किए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया। वहां उसका इलाज जारी है।

हादसे के वक्त स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया। जब तक सरकारी सहायता पहुंचती, मोहल्ले के लोगों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। लोगों ने बाल्टियों और पानी के पाइप के सहारे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और उसे आसपास के घरों तक फैलने से रोक दिया। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया कि सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट से चिंगारी भड़की, जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की छानबीन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- झारखंड में राज्यपाल ने दी नगर निकाय चुनाव कराने की मंजूरी, फरवरी में होगा मतदान

यह भी पढ़ें- जाति से ऊपर उठकर हिंदुत्व के लिए करें काम; आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने युवाओं में बढ़ती मोबाइल की लत पर जताई चिंता
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149545

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com