search

ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने दिए सीमांकन के संकेत, विधायकों की संख्या बढ़कर हो सकती है 200

Chikheang The day before yesterday 01:56 views 137
  

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को संकेत दिया कि भविष्य में संभावित परिसीमन (डिलिमिटेशन) प्रक्रिया के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों (एमएलए) की संख्या बढ़ सकती है। इस कदम से विधानसभा की मौजूदा 147 सीटों की संख्या बढ़कर लगभग 200 तक हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना का उद्देश्य भविष्य की प्रशासनिक और विधायी आवश्यकताओं को पूरा करना तथा ओडिशा की शासन व्यवस्था को और सशक्त बनाना है।

आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एक नया विधानसभा भवन निर्माणाधीन है, जिसमें लगभग 300 सदस्यों (एमएलए) के बैठने की क्षमता होगी—जो वर्तमान संख्या से लगभग दोगुनी है—ताकि विधायकों की संख्या में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखा जा सके।

मुख्यमंत्री ने इस अल्ट्रा-मॉडर्न परियोजना का शिलान्यास किया, जिसमें नया लोक सेवा भवन और नया विधानसभा भवन शामिल हैं। इनका डिजाइन केंद्र सरकार की ‘विस्टा’ मॉडल की तर्ज पर किया गया है। इस परियोजना पर अनुमानित 3,623 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह नया परिसर लगभग 71.13 एकड़ भूमि पर बनेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान पहले ही स्वीकृत हो चुका है। नए लोक सेवा भवन में भूमिगत पार्किंग और आधुनिक बुनियादी ढांचा भी होगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान लोक सेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में किया गया। मुख्यमंत्री की इन टिप्पणियों से राज्य में भविष्य के राजनीतिक और प्रशासनिक सुधारों के तहत विधानसभा सीटों में संभावित वृद्धि को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

वर्तमान में विधानसभा की सदस्य संख्या 147 है और लगभग 3–4 अतिरिक्त सीटें भी हैं (एमएलए के बैठने के लिए)। यदि परिसीमन के कारण विधायकों की संख्या बढ़ती है—जिसकी चर्चा चल रही है और जिस पर मैं भी पूरी तरह निश्चित नहीं हूं—तो लगभग 50 सीटों की वृद्धि की संभावना है। कुल मिलाकर यह संख्या 200 एमएलए सीटों तक पहुंच सकती है,” मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने आगे कहा, “अगर हम अगले 50 या 100 वर्षों को लक्ष्य बनाकर सोचें, तो अभी से 100 और सीटों की व्यवस्था क्यों न कर लें?”
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152132

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com