सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के सचिव सह प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने सोमवार को पीएमआरसीएल के अधिकारियों और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की टीम के साथ पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक की।
इसमें प्रोजेक्ट की समग्र स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें चल रहे कार्यों, चुनौतियों और आगामी लक्ष्यों पर गहन चर्चा हुई। पुडकलकट्टी ने प्राथमिकता कारिडोर के बचे हुए दो मेट्रो स्टेशनों खेमनीचक व मलाही पकड़ी को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समयबद्धता, गुणवत्ता मानकों और बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया, ताकि प्रोजेक्ट की गति और दक्षता बढ़ाई जा सके।
यह प्राथमिकता कारिडोर पटना मेट्रो के शुरुआती संचालन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्तमान में आइएसबीटी से भूतनाथ तक का हिस्सा संचालित हो रहा है, जबकि मलाही पाकड़ी और खेमनीचक स्टेशनों का निर्माण अंतिम चरण में है। इनके पूरा होने से मेट्रो सेवा का विस्तार होगा और पटना के लोगों को विश्व स्तरीय शहरी परिवहन सुविधा मिलेगी।
बैठक में प्रोजेक्ट की कुल प्रगति, भूमिगत और एलिवेटेड दोनों हिस्सों के काम तथा संचालन से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ब्लू लाइन के भूमिगत हिस्से का काम 2026 के अंत तक पूरा होने की राह पर है, जिसमें टनल बोरिंग मशीनों से तेजी से काम चल रहा है।
संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने कहा कि फोकस्ड प्लानिंग, क्लियर डायरेक्शन और टीमवर्क से पटना मेट्रो को समय पर पूरा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पटना शहर के यातायात को बेहतर बनाने, प्रदूषण कम करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। |