ईरान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रविवार को ईरानी लोगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही भीड़ में एक शख्स ने ट्रक घुसा दिया। यह देख प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे।
उन्होंने ट्रक का पीछा किया। ट्रक को कुछ दूरी पर पुलिस ने रोक लिया। प्रदर्शनकारी ट्रक पर टूट पड़े और चालक पर हमला बोल दिया।पुलिस के बयान में कहा गया है कि ट्रक की चपेट में एक व्यक्ति आया, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दो लोगों की पैरामेडिक्स द्वारा जांच की गई, लेकिन दोनों ने इलाज कराने से इन्कार कर दिया।
पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उस पर हमले के आरोप लग सकते हैं। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी चार्ल्स मिलर ने बताया कि चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और सोमवार तड़के उसे गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
यह भी पढ़ें: ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा अमेरिका, ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से कहा- \“US मदद के लिए तैयार\“ |
|