जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने 41 सौ करोड़ रुपए की लागत की 12 बिल्डर परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें 71 सौ से अधिक आवासीय व व्यवसायिक इकाइयों का निर्माण होगा। इन परियोजनाओं को रेरा की 193 वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई है।
यूपी रेरा अध्यक्ष संजय भूस रेड्डी ने बताया कि छह जनपदों में इन बिल्डरों का निवेश होगा। जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 2,460.59 करोड़ के अनुमानित निवेश से एक हजार 937 इकाइयों का निर्माण होगा। लखनऊ में पांच परियोजनाओं को 1,091.16 करोड़ के कुल निवेश के साथ स्वीकृति दी गई।
इन परियोजनाओं के माध्यम से कुल 3,569 इकाइयों का विकास किया जाएगा, जिनमें 2,964 आवासीय यूनिट और 605 व्यावसायिक इकाई शामिल हैं। मथुरा में एक आवासीय परियोजना को 300.81 करोड़ के निवेश के साथ मंजूरी दी गई है, आगरा में 201.91 करोड़ की लागत वाली एक आवासीय परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत 949 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।
वाराणसी में 36.92 करोड़ की लागत वाली एक आवासीय परियोजना को स्वीकृति दी गई है, जिसमें 80 आवासीय इकाइयों का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं झांसी में 8.79 करोड़ के निवेश वाली एक आवासीय परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत 108 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। |