दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का मौका है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Japan Internships Opportunity : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का अवसर सामने आया है। डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय के अंतर्गत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) ने इंडिया–जापान टैलेंट ब्रिज (आइजेटीबी) के साथ साझेदारी की है।
यह पहल जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) के सहयोग से संचालित की जा रही है। इसके तहत डीयू के छात्र टेलेंडी जाब पोर्टल पर पंजीकरण कर जापान की प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम दो माह का होगा, जिसकी अवधि मई से जुलाई 2026 के बीच तय की गई है। चयनित छात्रों को जापान में कार्य करने का अवसर मिलेगा, हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे।
अच्छा काम करने पर मिलेगा प्री-प्लेसमेंट ऑफर
इंटर्नशिप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के जरिए फुल-टाइम नौकरी में बदलने का मौका भी मिलेगा। इच्छुक छात्र सीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उपलब्ध भूमिकाओं में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, एआई एवं डेटा साइंटिस्ट, मोटर कंट्रोल इंजीनियर, सिस्टम डिजाइन रिसर्चर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) डिजाइनर शामिल हैं। छात्र hub.techjapan.work/register पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। डीयू समय-समय पर लिंक्डइन और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इन अवसरों की जानकारी साझा करता रहा है। |