LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 824
कोथावां सीएचसी की पैथोलाजी में जांच करता कर्मचारी
संदीप पांडेय, जागरण हरदोई। ग्रामीण अंचलों में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। जिले की 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को ऑटो एनालाइजर बायोकेमिस्ट्री मशीन से लैस कर दिया गया है। इसके साथ ही अब इन सीएचसी पर लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी), हेपेटाइटिस समेत अन्य महत्वपूर्ण जांचें शुरू हो गई हैं।
अब तक जिले की सीएचसी पर जांच की सुविधाएं बेहद सीमित थीं। पुरानी मशीनों से केवल सामान्य रक्त जांच ही हो पाती थी। लिवर और किडनी से संबंधित जांचों के लिए मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल या फिर शहर के निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
इससे जहां समय की बर्बादी होती थी, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ता था। मरीजों की इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच सुविधाओं को सुदृढ़ करने की योजना बनाई। इसके परिणामस्वरूप सभी 19 सीएचसी को आधुनिक तकनीक से युक्त ऑटो एनालाइजर बायोकेमिस्ट्री मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।
मशीनों का इंस्टॉलेशन कार्य शुरू हो चुका है और कई केंद्रों पर जांच प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। अब सीएचसी पर ही लिवर, किडनी के साथ-साथ हेपेटाइटिस जैसे वायरस की जांचें संभव होंगी। खास बात यह है कि ये सभी जांचें मात्र एक रुपये के पर्चे पर की जा सकेंगी।
इससे मरीजों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि समय पर सही इलाज भी मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से ग्रामीण इलाकों के हजारों मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और प्राथमिक स्तर पर ही गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान संभव हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो
मरीजों की बचेगी दौड़, कम समय में मिलेगी रिपोर्ट
अब तक सीएचसी पर केवल सीबीसी मशीन उपलब्ध थी, जिसकी क्षमता सीमित थी। अधिक मरीज होने पर समय से जांच नहीं हो पाती थी और रिपोर्ट मिलने में देरी होती थी। नई आधुनिक मशीनों के स्थापित होने से जांचें अधिक सटीक होंगी और कम समय में रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी। इससे इलाज में भी तेजी आएगी।
सभी सीएचसी पर मशीनों का संचालन शुरू कराया जा रहा है। मरीजों से अपील है कि निजी पैथोलॉजी केंद्रों में जाने की बजाय सीएचसी पर आकर जांच कराएं। यहां एक रुपये के पर्चे पर गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉ. भवनाथ पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी |
|