पानी में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पर्वतीय कॉलोनी स्थित ट्यूबवेल के बोर में गिरे पिल्लों को निकालने के दौरान टूटी पानी की पाइप लाइन को नगर निगम छह दिन बाद भी ठीक नहीं कर पाया है। इसके चलते आसपास की करीब पांच कॉलोनियों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है और लगभग एक लाख लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
घटना सात जनवरी की है, जब पर्वतीय कॉलोनी बूस्टर के पास स्थित ट्यूबवेल के बोर में खेलते समय तीन पिल्ले गिर गए थे। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए निगम ने मशीन मंगवाई और रेस्क्यू अभियान चलाया। इसी दौरान ट्यूबवेल के पास से गुजर रही पानी की तीन पाइप लाइन टूट गईं, जिससे पूरे इलाके की सप्लाई बाधित हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइन टूटने के बाद निगम की ओर से मरम्मत के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। छह दिन बीतने के बावजूद पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, जिससे घरों में पीने और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पानी की भारी परेशानी हो रही है। कई इलाकों में लोग टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं, वहीं कुछ परिवार दूर-दराज के इलाकों से पानी भरने को मजबूर हैं।
नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सतपाल ने बताया कि टूटी पाइप लाइन को मंगलवार शाम तक जोड़ दिया जाएगा और जलापूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, लोगों का कहना है कि आश्वासन तो मिल रहे हैं, लेकिन जमीन पर काम नजर नहीं आ रहा, जिससे नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में JE और लाइनमैन को बंधक बनाकर पीटा, गाड़ी की चाबी छीनी; दुष्कर्म के केस में फंसाने की दी धमकी |