मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर आएंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री बाजार समिति के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन और व्यवसायियों से संवाद भी कर सकते हैं।
इसे लेकर सोमवार को एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने बाजार समिति परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक की। उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया।
बाजार समिति के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में है। दुकानें बनकर तैयार हैं। नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। व्यवसायियों ने परिसर में पेयजल की समस्या की बात उठाई। बताया कि परिसर में अब तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई है। इससे व्यवसायी व वहां आने वालों को परेशानी होती है।
इस पर संज्ञान लेते हुए पुल निर्माण विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया। पेयजल सुविधा शीघ्र कराने की बात कही गई। व्यवसायियों ने जलजमाव से मुक्ति को लेकर नाला निर्माण कराने की बात कही।
उन्होंने बताया कि नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, यह शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। दुकान आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की गई, ताकि व्यवसायी नई दुकानों में व्यवसाय शुरू कर सकें।
एसडीओ पूर्वी ने कहा कृषि विभाग की ओर से अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। विभाग के स्तर से ही आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। वहां से जो गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसी अनुसार आवंटन की प्रक्रिया होगी। वार्ड पार्षद केपी पप्पू भी बैठक में मौजूद रहे।
विदित हो कि पुल निर्माण विभाग बाजार समिति का जीर्णोद्धार कार्य करा रहा है। यह अंतिम चरण में है। पुरानी व जर्जर दुकानों व भवनों को तोड़कर नवनिर्माण किया गया है। इसके अलावा नाला, सड़क, प्रशासनिक भवन, ड्रेनेज सिस्टम बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। हाई-मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जा रही हैं ताकि रात में व्यापारियों को सुविधा हो।
शिक्षा से लेकर अपराध की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के तहत उन योजनाओं का भी जायजा लेंगे, जिसकी स्वीकृति प्रगति यात्रा के दौरान दी गई थी। इसके अलावा शिक्षा विभाग से लेकर अपराध की भी समीक्षा करेंगे।
सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम व एसएसपी को संबंधित विभाग और योजनाओं को लेकर अपडेट रिपोर्ट तैयार रखने को कहा है, ताकि बिंदुवार व विस्तारपूर्वक इसकी जानकारी दी जा सके।
मुख्यमंत्री सात निश्चय-टू, हर खेत तक सिंचाई पानी, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जाति आधारित गणना में चिह्नित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता, प्रत्येक गांव में दुग्ध उत्पादक समिति का गठन, पंचायतों में सुधा बिक्री केंद्र की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, हवाई अड्डा का निर्माण, पंचायत सरकार समेत 32 योजनाओं और विभाग की समीक्षा करेंगे। |