दिशा पटानी को मिला नया प्यार?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 की शुरूआत बॉलीवुड में एक धमाकेदार शादी के साथ हुई है। इस साल की शुरूआत में ही कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से शादी (Nupur Stebin Wedding) रचाई है। ये शादी उदयपुर में बड़ी धूमधाम से हुई। शादी क्रिश्चियन और हिंदी रीति-रिवाजों के साथ हुई है।
वहीं शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हुए, जिसमें दिशा पटानी, मौनी रॉय से लेकर सिंगर तलविंदर तक का नाम शामिल रहा लेकिन इस शादी में दिशा और सिंगर तलविंदर के बीच कुछ ऐसा दिखा कि इंटरनेट हैरान हो गया।
दिशा के साथ सिंगर तलविंदर की खास बॉन्डिंग
नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी में दिशा पटानी और मौनी रॉय की दोस्ती तो नजर आई ही लेकिन यहां सिंगर तलविंदर (talwinder singh) के साथ दिशा (Disha Patani) की खास बॉन्डिंग भी दिखी, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल शादी के बाद दिशा और तलविंदर एक दूसरे के साथ बातचीत करते दिखे और बड़ी बात ये है कि यहां दिशा तलविंदर का हाथ थामे हुए नजर आईं। View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तलविंदर और दिशा पास में खड़े हैं और वहीं दिशा ने तलविंदर के हाथों में अपना हाथ डाल रखा है और पास में ही मौनी रॉय (Mouni Roy) के पति खड़े हैं, जिनके साथ ये बातचीत चल रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख फैंस भी हैरान रह गए हैं क्योंकि पहली बार शायद तलविंदर बिना नकाब के नजर आए हैं और उनका चेहरा साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Nupur-Stebin Wedding: हिंदू रीति-रिवाजों से हुई नूपुर और स्टेबिन की शादी, बहन कृति सेनन ने निभाई ये रस्म
कौन है तलविंदर सिंह सिद्धू?
तलविंदर सिंह जाने माने पंजाबी सिंगर हैं और कई हिट पंजाबी गानों (Talwinder Singh Songs) को अपनी आवाज दे चुके हैं। यहां तक कि हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में एक गाने को अपनी आवाज भी दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया है। वहीं इंटरनेट पर भी तलविंदर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अब दिशा का नाम तलविंदर के साथ जोड़ा जा रहा है।
हालांकि दिशा और तलविंदर अभीतक दोनों ने ही इस पर कोई बात नहीं की है। अब दोनों दोस्त भी हो सकते हैं पर इंटरनेट पर यूजर्स अलग-अलग दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या वाकई में दोनों डेट (talwinder disha dating) कर रहे हैं।
यहां तक कि कुछ दिन पहले भी दिशा को गोवा में अरशद वारसी के साथ गोवा में थीं और यहीं पर दिशा के साथ कार में एक मिस्ट्री मैन नजर आया था, जिसका चेहरा साफ नहीं दिखा था। इसके बाद ये कहा जाने लगा कि वो तलविंदर ही हो सकते हैं। हालांकि अभी तक दिशा और तलविंदर ने इन सारी खबरों पर कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर की O Romeo में हुई दो हीरोइन की एंट्री, हॉटनेस के मामले में सब पर भारी हैं ये हसीनाएं |
|