LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 1016
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कौशांबी। दुबई मेें पैकिंग का काम दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने एक बेरोजगार से एक लाख रुपये ठग लिए। नौकरी दिलाने का दबाव बनाकर उसे टूरिस्ट वीजा देकर दुबई भेजा गया। वापस लौटने के बाद पी़ड़ित ने तकादा किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोखराज क्षेत्र के निधियावां निवासी हिरन पांडेय पुत्र बच्चा लाल ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में भटक रहा था। आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए फतेहपुर बेला निवासी संदीप दुबे एक फरवरी 2023 को उससे मिला व दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
बताया कि उसका (संदीप) का दोस्त विजय दुबई में अच्छी नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद दोनों ने झांसे में लेकर उससे एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित के मुताबिक उसने कर्ज व घर के जेवरात गिरवी पर रखकर पांच फरवरी 2023 को तीन किस्त में आरोपितों को पैसे दे दिए।
वादा किया गया था कि 12 रियाल प्रतिमाह पगार की नौकरी दिलाई जाएगी। इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर उसे दुबई भेज दिया गया। किसी तरह वहां एक महीने गुजारने के बाद पीड़ित घर लौटा व आरोपितों से उलाहना दिया। इस पर 20 हजार रुपये दो किस्त में वापस किए गए।
बाकी का एक लाख रुपये आरोपित नहीं दे रहे। नौ अक्टूबर को तकादा करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की शिकायत थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों तक की लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
इस पर उसने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर चंद्र भूषण मौर्य का कहना है कि मामले की जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
|