बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुबह से ही मंदिर आने वाले रास्तों में भक्तों की भीड़ का दबाव रहा।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। सुबह पौने नौ बजे मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच चुकी थी। भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बना। विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर आने वाले रास्तों पर भक्तों की भीड़ अधिक रही।
पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोकना शुरू कर दिया। मंदिर के अंदर भीड़ कम करने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिला। ऐसे में श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर पर भीड़ का दबाव झेलना पड़ा। सुबह मंदिर के पट खुलने से लेकर दोपहर को पट बंद हुए तो हजारों श्रद्धालुओं दर्शन सुलभ नहीं हो सके।
ऐसे श्रद्धालुओं ने मंदिर के आसपास ही डेरा डाल लिया और शाम को जब मंदिर के पट खुले तो भीड़ का दबाव बन चुका था। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 14 जनवरी को इस बार एकादशी और 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। इन दो दिन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। |
|