search

गोंडा में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत, परिवार वालों ने थाने के पास शव रखकर किया प्रदर्शन

Chikheang 2 hour(s) ago views 157
  

प्रदर्शन कर रहे मृतका के स्वजनों को समझाते थानाध्यक्ष यशवंत सिंह  



संवाद सूत्र, जागरण बभनजोत (गोंडा)। गिन्नीनगर-अल्लीपुर मार्ग स्थित गिन्नी नगर बाजार में बाइक से प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रही 12वीं की छात्रा को ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

उसके ममेरे भाई व सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। मुकदमा दर्ज करने व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मृतका के परिवारीजन ने थाने के पास शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन चला। पुलिस के समझाने के बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए जिसके बाद शव को चीरघर भेजा गया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अयोध्या में भर्ती कराया गया है।

ग्राम पंचायत नरहरपुर के सुमहिया गांव की रहने वाली नंदिनी, गांव की ही सहेली रोशनी के साथ अल्लीपुर निवासी ममेरे भाई शनी की बाइक पर बैठकर गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ में प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी।

गिन्नी नगर चौराहे पर गौरा चौकी तरफ से ईंट लादकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों लोग नीचे गिर गए। नंदिनी ट्रॉली के नीचे दबा गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

मृतक की मां कमला ने बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गिन्नी नगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण अल्लीपुर रोड से आने वाले लोगों को गौरा चौकी बभनान मार्ग दिखाई नहीं देता है, इसी कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

थानाध्यक्ष खोड़ारे यशवंत सिंह ने कहा कि परिवारीजन को समझाकर शांत करा दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में 2 KM की लंबाई में लगे एचटी लाइन के 23 पोल से लाखों रुपए का तार काटकर ले गए चोर, विभाग में मचा हड़कंप
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151261

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com