बाथरूम में क्या नहीं रखना चाहिए? (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी सुविधाओं के लिए लोगों ने अब बाथरूम में काफी कुछ स्टोर करना शुरू कर दिया है। लेकिन अपनी सुविधा के लिए हर चीज बाथरूम में नहीं रखी जा सकती है। दरअसल, बाथरूम का तापमान और नमी घर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा होती है।
दरअसल, नहाते समय निकलने वाली भाप और नमी आपके महंगे सामानों को न केवल खराब कर सकती है, बल्कि उनमें बैक्टीरिया पनपने का कारण भी बन सकती है। इसलिए आइए जानें किन चीजों को बाथरूम में रखने से बचना चाहिए।
मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स
ज्यादातर महिलाएं अपना मेकअप बाथरूम के मिरर के सामने ही करती हैं और सामान वहीं छोड़ देती हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद तत्व गर्मी और नमी के संपर्क में आने पर अपना टेक्सचर खो देते हैं। पाउडर और आईशैडो में गांठें पड़ सकती हैं, जबकि लिक्विड फाउंडेशन और लिपस्टिक में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे त्वचा पर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
दवाएं
दवाइयों के डिब्बों पर अक्सर लिखा होता है ‘ठंडी और सूखी जगह पर रखें।’ बाथरूम का तापमान लगातार बदलता रहता है। नमी और गर्मी के कारण दवाएं अपनी प्रभावशीलता खो सकती हैं या एक्सपायरी डेट से पहले ही खराब हो सकती हैं। दवाओं को हमेशा बेडरूम की किसी सुरक्षित अलमारी में रखना बेहतर होता है।
तौलिए
हैरानी की बात है, लेकिन बाथरूम में तौलिए टांगना भी सही नहीं है। बाथरूम की नमी तौलिये के रेशों में फंस जाती है, जिससे उनमें से अजीब गंध आने लगती है। गीले या नम तौलिए फफूंद और बैक्टीरिया के लिए पनपने की जगह बन जाते हैं। केवल इस्तेमाल के समय ही तौलिया अंदर ले जाएं और बाद में उसे धूप या खुली हवा में सुखाएं।
(Picture Courtesy: Freepik)
नॉन-वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
कई लोग बाथरूम में म्यूजिक सुनने के लिए फोन या सामान्य स्पीकर ले जाते हैं। बिना वॉटरप्रूफ रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक्स में नमी घुस सकती है, जिससे उनके इंटरनल सर्किट खराब हो सकते हैं। इससे डिवाइस की उम्र कम हो जाती है और शॉर्ट-सर्किट का खतरा भी रहता है।
एक्स्ट्रा रेजर और ब्लेड
रेजर को बाथरूम में रखना सुविधाजनक लगता है, लेकिन एक्स्ट्रा ब्लेड्स के पैकेट वहां न रखें। हवा में मौजूद नमी नए ब्लेड्स में जंग लगा सकती है, भले ही वे पैकेट में हों। जंग लगे रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा कटने पर इन्फेक्शन या टेटनस का खतरा रहता है।
ज्वेलरी
सोने-चांदी या आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बाथरूम में रखने से वे काली पड़ सकती हैं। नमी धातुओं के ऑक्सीडाइजेशन की प्रक्रिया को तेज कर देती है, जिससे उनकी चमक खत्म हो जाती है। अपनी कीमती ज्वेलरी को हमेशा ड्रेसिंग टेबल या लॉकर में ही रखें।
नेल पॉलिश
अगर आपको लगता है कि बाथरूम में नेल पॉलिश सुरक्षित है, तो आप गलत हैं। नमी और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण नेल पॉलिश गाढ़ी और चिपचिपी हो जाती है, जिससे उसे लगाना मुश्किल हो जाता है।
एक्स्ट्रा टॉयलेट या टिश्यू पेपर
टिश्यू पेपर नमी को बहुत जल्दी सोख लेते हैं। बाथरूम में रखे एक्स्ट्रा रोल हवा की नमी सोखकर गीले और भारी हो सकते हैं, जिससे वे इस्तेमाल के लायक नहीं रहते और उनमें कीटाणु पनपने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- टॉयलेट सीट से ज्यादा घर की इन 5 चीजों पर छिपे होते हैं कीटाणु, कहीं आप भी नहीं कर रहे इन्हें नजरअंदाज
यह भी पढ़ें- तांबे या कांच की बोतल: किस में पानी पीना है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद? यहां दूर करें कन्फ्यूजन |
|