ओ रोमियो के मेकर्स को भेजा गया 2 करोड़ का नोटिस/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर की आगामी फिल्म \“ओ रोमियो\“ का पोस्टर और टीजर कुछ दिनों पहले ही सामने आया है। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म से एक्टर का पहला लुक फैंस को काफी पसंद आया था। हालांकि, अब ओ रोमियो मुसीबत में फंसती नजर आ रही है।
इस छोटे से टीजर को देखने के बाद गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को 2 करोड़ का नोटिस भेज दिया है और उन्हें 7 दिन का समय दिया है। क्या है ये पूरा मामला, नीचे विस्तार से पढ़ें:
ओ रोमियो के मेकर्स से सनोबर ने 2 करोड़ का मांगा हर्जाना
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के नाम ये नोटिस भेजा है। इस नोटिस में हुसैन उस्तरा की बेटी ने ये दावा किया है कि ओ रोमियो में उनके पिता की नेगेटिव छवि दिखाई है, जिसके उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण बनने वाली थीं \“सपना दीदी\“, इरफान खान थे O\“ Romeo के गैंगस्टर, शाहिद कपूर के पास कैसे आई फिल्म?
इस नोटिस में उन्होंने ओ रोमियो के मेकर्स से सिर्फ 2 करोड़ का हर्जाना नहीं मांगा है, बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को तब तक रोकने और कैंसिल करके की गुजारिश भी की है, जब तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं निकल जाता है।रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्होंने मेकर्स को ये हर्जाना भरने के लिए 7 दिन का समय दिया है।
कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी \“ओ रोमियो\“?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि \“ओ रोमियो\“ में शाहिद कपूर का किरदार हुसैन उस्तरा का है, जो मुंबई के खूंखार गैंगस्टर में से एक था। हालांकि, विशाल भारद्वाज की तरफ से अभी तक ये फिल्म पूरी तरह से फिक्शन है या फिर किसी रियल लाइफ से प्रेरित है, इस पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।
शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मूवी 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि ये शाहिद कपूर की डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह कमीने और हैदर मूवी में साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- OTT पर धमाका करेगी शाहिद कपूर की O Romeo, जानिए कहां और कब रिलीज होगी ये धांसू फिल्म? |