search

Kanpur Mandi Bhav Today: 13 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में

LHC0088 1 hour(s) ago views 483
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Mandi Bhav Today 13 January 2026: कानपुर के थोक बाजार में मंगलवार को अनाज, दाल, तिलहन, तेल और सराफा बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गेहूं, चावल और दलहन की कीमतों में सामान्य स्थिरता बनी रही, जबकि कुछ दालों और तिलहन में सीमित उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। व्यापारियों के अनुसार मांग और आवक संतुलित रहने से कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

आटा-मैदा और खाद्य तेलों के भाव लगभग पूर्ववत रहे, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। वहीं, गुड़ और शक्कर की कीमतों में भी स्थिरता देखी गई। सराफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय संकेतों के अनुरूप ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। निवेशकों और व्यापारियों की नजर आने वाले दिनों में वैश्विक बाजार और घरेलू मांग पर टिकी हुई है, जिससे भावों की दिशा तय होगी।
[tr]
    वस्तु न्यूनतम अधिकतम
  [/tr]
  

गेहूं दड़ा
26252675
आर.आर. 2127002750
गेहूं फार्म28002850
जौ22502350
ज्वार21002150
बाजरा19002100
मकई19002200
दलहन (प्रति क्विंटल)
चना54005500
अरहर57005800
मसूर56505850
मटर36003700
उड़द हरा1080011100
उड़द काला55007000
मूंग60007800
चावल (प्रति क्विंटल)
चावल अरवा28004000
बासमती 1 नं.1050011000
सेला30004000
बासमती 2 नं.70008000
तेल व तिलहन
सरसों तेल कोल्हू1520015300
अलसी तेल1450014600
अंडी तेल1440014500
गुड़ / शक्कर
गुड़ पन्सेरा41004200
देशी भेली45004700
शक्कर दाना एम-3043004400
सराफा बाजार
सोना बिस्कुट (10 ग्राम)₹1,44,100
चांदी 999 (प्रति किग्रा)₹2,67,000
गिन्नी (प्रति नग)107200107700
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149444

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com